महासमुन्द

27वें दीक्षांत समारोह में शीतल को स्वर्ण पदक
26-Feb-2024 2:21 PM
27वें दीक्षांत समारोह में  शीतल को स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 फरवरी।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर के 27वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 फरवरी को सम्पन्न हुआ, जिसमें महासमुंद की बेटी शीतल तिवारी ने सर्वाधिक अंक से अंतिम एम एड की परीक्षा में प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शीतल को स्वर्ण पदक के साथ प्रमाण पत्र दिया गया। वे रमेश तिवारी व डॉ प्रमिला तिवारी की बेटी हैं। शीतल के पति आकाश शुक्ला प्रधानमंत्री सडक़ ग्राम योजना में इंजीनियर का कार्य करते हंै। इस उपलब्धि के लिये नगर पालिका वार्ड 26 के पार्षद मनीष शर्मा सहित सामाजिकजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। 


अन्य पोस्ट