धमतरी

पत्रकार पर हमला, सरपंच सहित 8 गिरफ्तार
26-Feb-2024 2:23 PM
पत्रकार पर हमला, सरपंच सहित 8 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 फरवरी।
घर के सामने लगे विद्युत पोल को हटाने के नाम पर शुरू विवाद बलवे में बदल गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

कुरुद थाना एवं बिरेझर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंवरी में 25 फरवरी को बिजली खंबा हटाने के नाम पर सरपंच के परिजनों का ग्रामीण संवाददाता भुवनेश्वर साहू के साथ विवाद शुरू हुआ। जो बढक़र बलवा का रुप ले लिया। अगले दिन सरपंच पुनेश्वर साहू व उसके भाई सहित 8 लोगों ने पड़ोसी भुवनेश्वर वल्द नम्मू साहू उसके पुत्र सहित चार-पांच लोगों पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें भुवनेश्वर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया है।

बिरेझर थाना प्रभारी शोभा मंडावी ने बताया कि बिजली खंबे को हटाने के विषय को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर दोनों पक्षों का काउंटर केस बनाया गया था। घटना के एक दिन पहले हमने ग्राम अंवरी में बिजली विभाग के लोगों को बुलाकर  दोनों पक्षों में समझौता करवाया था। लेकिन हमारे वहां से वापस लौटने के बाद सरपंच पुनेश्वर साहू के उकसाने पर बलवा की घटना हो गई। जिसपर प्रार्थी भुवनेशर साहू के रिपोर्ट पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 452 , 294, 323, 506, 147, 148 के तरह केस दर्ज कर सरपंच पुनेश्वर साहू, विष्णु, योगेंद्र,  योगेश्वर, चुम्मन, वेदप्रकाश, राजेश, और दानेश्वर साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news