महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी विदाई
26-Feb-2024 2:30 PM
वल्लभाचार्य कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 फरवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में बीते 24 फरवरी को एम ए राजनीति विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को विदाई दी।

 इस अवसर पर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जारी राजनीति विज्ञान के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डा.अनुसुइया अग्रवाल, डा. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, सी.खलको विभागाध्यक्ष अंग्रेज़ी, अन्नपूर्णा देवांगन सहायक प्राध्यापक हिंदी, विजय कुमार मिर्चें की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सरस्वती वंदना इंद्राणी साहू द्वितीय सेमेस्टर तथा स्वागत गीत अंबिका दीवान, अनिशा मिंज, जानू परवीन द्वितीय सेमेस्टर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले सभी छात्र-छात्राएं अपने जिज्ञासाओं को पूरा करे। प्रत्येक दिवस कठिन परिश्रम करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त

करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दें। विश्व विद्यालय के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र.छात्राओं को बधाई देते हुए सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत करते हुए सेमेस्टर परीक्षाओं में भी सर्वोत्तम अंक अर्जित करना है।

विभागाध्यक्ष डॉक्टर मालती तिवारी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राओं में विलक्षण प्रतिभा होती है। शिक्षक उस प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते हैं। जिसका प्रतिफल छात्रों के परीक्षा परिणाम के रूप में सबके सामने होती है। बेहतर परिणाम के लिए छात्र और शिक्षक दोनों को मेहनत करने होंगे।

डॉ.अनुपूर्णा देवांगन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य के निर्माण में आज की आहुति आवश्यक है। अपने समय का उपयोग अपने जीवन और राष्ट्र निर्माण में करें। उपस्थित अतिथियों ने विश्व विद्यालय रायपुर द्वारा जारी राजनीति विज्ञान के सत्र 2023.24 के प्रावीण्य सूची में आने वाली दिव्या चंद्राकर, तारण धृतलहरे, गायत्री कोशले, संगीता दीवान को मोमेंटों एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान विभिन्न मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।

जिसमें साड़ी पहनों प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुरुषोत्तम प्रजापति, द्वितीय स्थान आकाश साहू ने, ग़ुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में प्रथम रेखा जांगड़े, द्वितीय स्थान कुसुम साहू ने प्राप्त किया। र

क्तदान महादान को चरितार्थ करने पर पुरुषोत्तम प्रजापति को प्राचार्य व विभागाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चतुर्थ सेमेस्टर से सोनम साहू, कुसुम लता साहू, नम्रता निषाद, दामिनी दीवान, दुलेशिया निषाद, ज्योति जांगड़े रेखा जांगड़, करुणा टंडन, लक्ष्मी साहू, द्वितीय सेमेस्टर से सना बानों, जानू परवीन, पूनम पटेल, अनीशा मींज, मनीषा गायकवाड, अंबिका दीवान, मोनिका सोनवानी, युवराज, चोवा राम, मनोज इत्यादि छात्र.छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त विजय कुमार मिर्चे तथा संचालन गोपी सिन्हा द्वितीय सेमेस्टर के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news