बेमेतरा

आईटीआई के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण
26-Feb-2024 2:40 PM
आईटीआई के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 फरवरी। सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान आईटीआई के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण के लिए एक प्रेस व पुरखौती मुक्तांगन, रायपुर ले जाया गया। आईटीआई की प्राचार्या आशा झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण में आप सभी को प्रेस की सम्पूर्ण कार्य प्रक्रिया का व्यवहारिक ज्ञान तथा छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति व लोककला की जानकारी प्राप्त होगी।

प्रेस के संपादक ने अखबारों के खबर की मूलभूत बातों जैसे मुख्य पृष्ठ, डिजाइनिंग तथा पृष्ठ की पेजिंग के बारे में विस्तार से बताया। शोध व अवलोकन कार्य के प्रति निरंतर जागरूक रहने की सलाह दी। प्रेस के मार्केटिंग हेड ने विज्ञापन के महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया। इसकी तीन कैटिगरी क्लासीफाइड, टेंडर व डिस्प्ले का अखबार में प्रयोग कैसे होता है के बारे में बताया। प्रोडक्शन प्रिंटिंग विभाग के प्रोडक्शन मैनेजर ने अखबार की प्रिंटिंग की प्रक्रिया के संबंध में बताया। यह प्रक्रिया तीन चरणों से होकर जाती हैं। सर्वप्रथम कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में प्री-पेज अर्थात पेज मेकिंग की जाती हैं तत्पश्चात प्लेट आउटपुटिंग और अंत में प्रिंटिंग अर्थात प्रेस का कार्य संपन्न किया जाता हैं। मशीन विभाग में प्रिंटिंग मशीनों को प्रत्यक्ष रूप से गतिमान कर विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए नया रायपुर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन ले जाया गया। यह राज्य की संस्कृति, परंपरा, पुरातत्व, पर्यावरण और जीवन-निर्माण के सन्दर्भ में विकास को प्रदर्शित करता हैं। इस संग्राहलय में बड़ी प्रतिमाएँ और छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के मॉडल जैसे- भोरमदेव मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात, ढोलकल मंदिर, कई तरह के लोक नृत्य मॉडल इत्यादि देखने को मिलें। आईटीआई के विद्यार्थियों ने इस भ्रमण पर अपने अनुभव साझा किए। आईटीआई कोपा के छात्र हिमांशु टंडन ने बताया कि यहां आकर हमें अखबारों के प्रेस की संपूर्ण कार्यविधि को प्रत्यक्ष रूप से देखने व जानने का अवसर प्राप्त हुआ। आईटीआई कोपा के छात्र डागेश्वर साहू ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अखबारों के कंटेंट कैसे तैयार किए जाते हैं?, उनकी डिजाइनिंग किस प्रकार की जाती हैं?  इसके संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इसके अलावा, नया रायपुर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की लोककला व संस्कृति के अनन्य रूप देखने को मिला। सभी विद्यार्थी इस औद्योगिक व शैक्षणिक भ्रमण से काफी प्रसन्न हुए और आगे भी इस प्रकार के भ्रमण आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस भ्रमण में आईटीआई ट्रेनर ऑफिसर पीतांबर झा, तुकाराम जोशी, प्रणय सिंह राजपूत, पूर्ति अग्रवाल, श्रद्धा वर्मा, शुभम गजभिये व आईटीआई कोपा व स्टेनो के समस्त छात्र -छात्राएं उपस्थित थें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news