राजनांदगांव

धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
26-Feb-2024 2:48 PM
धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अन्य की तलाश जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर एवं फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर धोखाधड़ी कर जमीन का रजिस्ट्री कराने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश जबलपुर  के नर्मदा रोड रतन कालोनी निवासी समीर सचदेवा ने 4 फरवरी को थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका जमीन ग्राम तेलीटोला (टप्पा) पटवारी हल्का नं. 19 तहसील लालबहादुर नगर में खसरा नं. 86/01 क्षेत्रफल 0.466 हेक्टेयर जो जीई रोड से लगी है। उक्त जमीन के संबंध में 19 जनवरी 2024 को हल्का पटवारी द्वारा फोन कर जानकारी लिया गया कि आप किसी को पावर ऑफ अटर्नी देकर बिक्री किए हो, आपकी जमीन बिक चुकी है, तब प्रार्थी ने जबलपुर से आकर जानकारी ली तो उक्त जमीन को अनावेदक प्रेमलाल भाट ग्राम रजोली जिला बालोद द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ाकर फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर क्रेता द्वारा उप पंजीयक कार्यालय राजनंादगांव को विक्रयनामा निष्पादित करना पाया गया। कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। साथ ही अपराध कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना कर दुर्ग से आरोपी नावेद अली (32) एवं श्रवण साहू (39) को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने पर 24 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय में पेश किया गया।  जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया है। अन्य आरोपी फरार है। जिनकी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news