धमतरी

पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं संग सुनी मन की बात
26-Feb-2024 2:48 PM
पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं  संग सुनी मन की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 फरवरी।
फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात का 110 वां संस्करण प्रसारित हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को समान अवसर, नमो ड्रोन दीदी, आयुर्वेद उपचार का विकास, वन्य जीव संरक्षण, इको टूरिज्म, समृद्ध भारत में किसानों की सहभागिता, प्राकृतिक संरक्षण, आत्मनिर्भरता, भारतीय संस्कृति का संरक्षण जैसे विभिन्न विषयों पर देशवासियों का ध्यान आकर्षित किए। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ मोदी जी की मां की बात सुनी। रंजना साहू ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने भारत देश को विश्व पटल पर नए इतिहास रचते हुए अर्थव्यवस्था पर पांचवा स्थान पर ले आए हैं अगर कहा जाए तो 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उस समय जो 11 नंबर पर भारतीय अर्थव्यवस्था रही। 

पीएम के नेतृत्व में आज अर्थव्यवस्था पांचवें पायदान पर है, उन्होंने ना सिर्फ अर्थव्यवस्था का सुधार किया उसके साथ-साथ देश के अनगिनत ऐसे कार्य जो स्वप्न के समान थे उसको पूरा करके दिखाएं है यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में केंद्र सरकार के द्वारा जो किया गया ऐसे अनेक उपलब्धियां है, जो इस स्वर्णिम है चाहे वह तीन तलाक का मुद्दा हो या फिर भगवान श्री राम लला के मंदिर निर्माण की स्थापना या फिर कश्मीर में 370 व 35ए की धारा हटाना यह परिपक्वता दिखता है कि हमारे पीएम निश्चित ही हमारा भारत विकसित संकल्प यात्रा 2047 तक पूर्ण करके दिखाएंगे और पूरा विश्व पुन: भारत देश को विश्व गुरु मानेगा यह स्पष्ट है। 

उक्त बातें मोदी जी की मन की बात के दरमियान सुनकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र  साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने आगे बताया कि इतिहास अटल है अटल रहेगा और जीवन उपरांत भारतीय जनता पार्टी सदैव अटल के सिद्धांत पर चलकर नए कृतिमान स्थापित करेगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news