राजनांदगांव

प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर कार्यशाला आयोजित
26-Feb-2024 2:50 PM
प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर  कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर पर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 22 और 23 फरवरी तक प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यशाला में खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले एवं राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुलिस कर्मियों को आपातकालीन परिस्थिति में जीवन रक्षा के उपायो की जानकारी दी गई। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर  रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में 22 से 23 फरवरी तक अधिकारी-कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के संबंध में 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिस पर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अं. चौकी एवं जिला राजनांदगांव ईकाई में कार्यरत हाईवे पेट्रोलिंग, डायल 112 एवं समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को जिला अस्पताल राजनांदगांव के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिव पंचारी, सहायक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय बारीक, फिजियो  थैरेपीस्ट डॉ. माधुरी देवी नेहरू द्वारा आपातकालीन परिस्थिति में जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। 
इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, डॉयल 112 के प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news