राजनांदगांव

महोत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परपंरा का समावेश - कुलबीर
26-Feb-2024 2:51 PM
महोत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परपंरा का समावेश - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
आशीर्वाद नवयुवक मंडल एवं ग्रामवासियों के तत्वावधान में एक दिवसीय मोखला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश कर महोत्सव के रूप में मनाया गया। महोत्सव में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शिरकत की।

मोखला महोत्सव को संबोधित करते शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों की प्रासंगिकता तभी सार्थक होती है, जब हम अपने समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखने में कामयाब होते हैं। आज के समय में ऐसी भक्ति भाव का होना बहुत जरूरी है। इस तरह के आयोजन कराना और दिल से भक्ति भाव को जोडक़र रखना ये बड़ी बात है। इससे हमारे सनातन धर्म का प्रचार होता है। साथ ही हमारे आने वाले पीढिय़ों को हमारे धर्म, अध्यात्म, संस्कृति, विरासत का ज्ञान होता है, जो बेहद जरूरी है। इस प्रकार के आयोजनों को हम सभी को मिल जुलकर करना चाहिए, धार्मिक आयोजनों से उत्पन्न धार्मिक वातावरण का लाभ उठाकर अपने जीवन को धर्म और परोपकार के मार्ग पर चलना चाहिए।

इस मानस मंच का संचालन पूर्णानंद साहू और विद्यासागर साहू ने किया। इस दौरान योगेन्द्र दास वैष्णव, मनीष साहू, खेमदास साहू, अयोध्या साहू, सुखराम साहू, रोशन साहू, नारद साहू, बिसेसर निषाद, वासुदेव, देवकुमार, हरीचंद, पुरन, रूपेन्द्र साहू, देवनाथ निषाद, मनोज कुमार, जागेश्वर साहू, पन्नालाल, चोवाराम, उदय निषाद, खोमन, मोहित, खुलेश, टिकेश्वर, बीरेन्द्र साहू, नील कुमार, पुनमचंद, डेमन, दुर्योधन, युगल, लीवन, टेमन, सोनू यादव, भूपेन्द्र, अंकित, अमृत एवं मोहनीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news