राजनांदगांव

नागरिक इलेवन ए व पुलिस इलेवन ने फाइनल में बनाई जगह
26-Feb-2024 3:05 PM
नागरिक इलेवन ए व पुलिस इलेवन  ने फाइनल में बनाई जगह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच में नागरिक इलेवन सी ने नागरिक इलेवन ए को और दूसरे मैच में पुलिस इलेवन ने प्रशासन इलेवन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। खेले गए सेमीफाइनल मैच में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, ट्रस्टी आईबी गु्रप डॉ. रूबीना अंजुम अल्वी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। 

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने प्रतियोगिता की प्रशंसा करते आयोजन समिति और खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नगर के जनमानस से दिग्विजय स्टेडियम जुड़ा हुआ है। यह भव्य स्टेडियम  को संजोय रखना हम सभी का दायित्व है। यहां निरंतर खेलों के आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि हमारे शहर व जिले की प्रतिभाएं विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रदेश व देश का नाम रौशन करें। 

दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित  पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में नागरिक इलेवन सी ने नागरिक इलेवन ए को 13 रन से पराजित कर फाइनल में पहुंची गई है। नागरिक इलेवन सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उसके बल्लेबाज सुनील साहू के 16 रन और शिवम चौधरी के 15 रन की बदौलत 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 78 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन की टीम 65 रन बनाकर ही सिमट गई। जिसमें ईश्वर सिन्हा ने 20 रन बनाए थे।  नागरिक इलेवन सी की ओर से दौलतराम देवांगन ने 4 विकेट और फरमान अली ने 2 विकेट लेकर अपनी टीम कीे जीत में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे मैच में पुलिस इलेवन ने प्रशासन इलेवन को 9 रन से हराकर फाइनल में पहुंची। पुलिस इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन बनाए थे। जिसमें ब्रजेश भदौरिया का 16 रन और नवरतन कश्यप का 14 रन का योगदान था। इसके जवाब में प्रशासन इलेवन की टीम शुरूआत से ही पुलिस टीम के गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण को भेंद नहीं पाई और उसके बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए पूरी टीम 65 रन पर आउट हो गई।

पुलिस इलेवन की ओर से राजेश मिश्रा ने 3 विकेट और राहुल देव शर्मा व संजय बरेट ने 2-2 विकेट लिए। पुलिस इलेवन की जीत पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मैदान पर पहुंचकर खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी और फाइनल जीतने की पूरी उम्मीद जाहिर की। खेले गए मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले सेमीफाइनल मैच में दौलतराम देवांगन नागरिक इलेवन सी और दूसरे मैच में राजेश मिश्रा पुलिस इलेवन को दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news