दुर्ग

राशनकार्ड-महतारी वंदन योजना के लिए भटक रही है जनता-वोरा
26-Feb-2024 3:27 PM
राशनकार्ड-महतारी वंदन योजना के लिए भटक रही है जनता-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 फरवरी। भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई जिसके तहत् पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का वादा मोदी गारंटी के तहत् विधानसभा चुनाव के पूर्व किया था। जिसके अंतर्गत दुर्ग निगम क्षेत्रांतर्गत ऑनलाईन एवं ऑफलाइन के तहत् कुल 53874 महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें आवेदन करते समय महिलाओं ने सारी जानकारी प्रस्तुत की थी।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा इन आवेदनों पर दावा-आपत्ति के लिए 2 दिन का समय देकर 25 फरवरी कर दिया गया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा है कि महतारी वंदन योजना के आवेदन पर भाजपा शासन द्वारा तुगलकी फरमान जारी कर 2 दिन में दावा-आपत्ति करना न्याय संगत नहीं है। चूंकि यह दिन शनिवार-रविवार है जिसमें सरकारी कार्यालय व बैंक भी बंद है। जिससे महिलाओं में भटकाव की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं राशन कार्ड के नवीनीकरण की भी अंतिम तिथि 25 फरवरी है जिसमें बुजुर्गो के ईकेवाईसी के दौरान अंगूठे का निशान नहीं मिलने से उन्हें राशन कार्ड की सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा। प्रदेश सरकार को चाहिए हर रोज नए नियम शर्तो के कारण प्रतिदिन माताओं बहनों एवं बुजुर्ग हर दिन सरकारी दफ्तर के चक्कर लगा रहे है। जो कि न्यायोचित नहीं है। प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना व राशन कार्ड के नवीनीकरण के निराकरण की समयसीमा बढ़ाई जानी चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news