दुर्ग

जैन समाज की ओर से एक ही दिन में दो नेत्रदान
26-Feb-2024 3:29 PM
जैन समाज की ओर से एक ही दिन में दो नेत्रदान

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 फरवरी। दुर्ग जैन समाज की ओर से एक ही  दिन में दो नेत्रदान कर मानवता की मिसाल दी दो लोगों के नेत्रदान से चार लोगों को नेत्र ज्योति मिलेगी।

 सुबह दिगम्बर मंदिर रोड विद्युत नगर निवासी श्रीमती कमला बाई बोथरा के निधन के पश्चात जसराज बोथरा ,नरेंद्र ,श्रेयांश,अमन बोथरा ने नेत्रदान का निर्णय लिया व पियुष पारख ने नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सूचित किया।

जैन ड्रग के संचालक अमन बोथरा ने कहा उनकी माँ ने जो उन्हें संस्कार दिए उसका ही परिणाम है कि आज माँ के जाने के बाद भी उनके नेत्रों से दो परिवारों में फिर खुशियां लौटेंगी और वो दुनिया देख सकेंगे माँ के नेत्रदान से हम सब प्रेरणा लेते रहेंगे।

समाज अभी कमला बाई बोथरा के निधन के समाचार के सदमे से बाहर नहीं आया था कि  भोई पारा निवासी शायरबाई पारख के निधन के समाचार से समाज व परिवार में शोक छा गया।

निर्मल बोथरा व ऋषभ देशलहरा के प्रयास पर शायर बाई पारख के पुत्र लगन साडी के संचालक मोहन पारख, पौत्र उमंग, तरंग, उज्जवल पारख ने परिवार कि मुखिया के नेत्रदान का निर्णय लिया।

मोहन पारख ने कहा आज माँ के निधन से हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया, लेकिन ऐसी कठिन परिस्थिति में भी हमारे परिवार ने नेत्रदान का निर्णय ले माँ के आदर्शों पर चल मां के जीवन को सार्थक किया माँ ने जीते जीते सबका भला किया और अब इस दुनिया से जाते जाते भी लोगों का भला कर गई।

श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कि डॉ हर्षिका जैन व नेत्र सहायक विवेक कसार ने कॉर्निया कलेक्ट किए।

नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया ,राजेश पारख, रितेश जैन,हरमन दुलाई ,चेतन जैन,सुरेश जैन,मंगल अग्रवाल,जितेंद्र हासवानी,प्रभु दयाल उजाला,सत्येंद्र राजपूत,यतीन्द्र चावड़ा दोनों स्थानों पर पूरे  समय उपस्थित रहे व नेत्रदान प्रक्रिया सम्पन्न करने में सहयोग किया एवं  कमला बाई बोथरा और शायरबाई पारख को श्रद्धांजलि दी व बोथरा परिवार व पारख  परिवार को साधुवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news