दुर्ग

होटल में जुआ खेलते 5 पकड़ाये
26-Feb-2024 3:36 PM
होटल में जुआ खेलते 5 पकड़ाये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 फरवरी। शहर की प्रसिद्ध होटल में जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से कल 1,64,000 एवं ताश पत्ती जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई। जमानतीय धारा होने के कारण सभी को जमानत व मुचलके पर रिहा किया गया।

 मोहन नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ जुआरी होटल सागर इंटरनेशनल  के रूम नंबर 225 में ताश के 52 पत्ती से रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती जुआ खेल रहे है। थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय ने वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया। इसके बाद मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पाण्डेय के नेतृत्व मे उप निरीक्षक पारस ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक क्रांति शर्मा , शकील खान, विश्वजीत टंडन, तारकेश्वर साहू की टीम होटल सागर इंटरनेशनल के रूम नंबर 225 पर जाकर रेड कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए द्वारिका साहू पिता स्व मिर्घी साहू उम्र 63 साल निवासी मधुबन नगर बोरसी के फड़ से 24,500 रूपये एवं पास से 2500 रूपये, नवीन जैन पिता टी.सी. जैन उम्र 49 साल निवासी पोटियाकला आनंद विहार पद्मनाभपुर के फड़ से 28,300 रूपये एवं पास से 1700 रूपये,सुनील जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन उम्र 50 साल निवासी महावीर कालोनी थाना सीटी कोतवाली दुर्ग के फड़ से 21,200 रूपये एवं पास से 3800 रूपये,चुन्नी लाल जैन पिता स्व भंवर लाल जैन उम्र 32 साल निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग थाना सीटी कोतवाली दुर्ग के फड़ से 42,000 रूपये एवं पास से 8000 रुपये,एस.आर. बंधु पिता बंशीलाल बंधु उम्र 60 साल निवासी क्वाटर नंबर 12 सडक 15  थाना भिलाई भ_ी दुर्ग के फड़़ से 29,800 रूपये एवं पास से 2200 रूपये कुल जूमला रकम 1,64000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त की गई।

उपरोक्त कार्रवाई में सीएसपी आईपीएस चिराग जैन,डीएसपी क्राईम मणिशंकर चंद्रा,मोहन नगर थाना प्रभारी आकांक्षा पांडे,सीएसपी टीम के जावेद खान,मनीष अग्निहोत्री,गौर सिंह,नासिर बक्स,कमलेश यादव की भी अहम भूमिका रही ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news