रायपुर

दवाओं की कमी नहीं, लेकिन 234 दवाओं की क्वालिटी जांच लंबित
26-Feb-2024 4:20 PM
दवाओं की कमी नहीं, लेकिन 234 दवाओं की क्वालिटी जांच लंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी।
  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज विधानसभा में कहा कि प्रदेश में दवाओं की कमी नहीं है । नियमित रूप से खरीदी और आपूर्ति की जाती है। विधायक बालेश्वर साहू की ध्यानाकर्षण सूचना का जवाब देते हुए कहा कि 25 फरवरी 24 की स्थिति मेंसी.जी.एम.एस.सी. के अधिनस्थ संचालित विभिन्न दवा गोदामों में 1594 प्रकार की दवाईयां एवं अन्य सामग्री उपलब्ध हैं जिसमें से 1379 प्रकार का गुणवत्ता परीक्षण उपरांत पास पाया गया है एवं 223 प्रकार की दवाओं का गुणवत्ता परीक्षण लंबित है। इसके अतिरिक्त सी.जी. एम.एस.सी. के अधिनस्थ संचालित 10 दवा गोदामों द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2023-24 ( 25 फरवरी 2024 तक) में कुल 1698 प्रकार की दवाई एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया जा चुका है। इनके अतिरिक्त सीजीएमएससी के वेयर हाउस में उपलब्ध एवं चालू वित्तीय वर्ष में वितरित गई दवाईयों एवं अन्य सामग्रियों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.cgmsc.gov.in  पर आम नागरिकों द्वारा देखी जा सकती है।

साहू ने कहा था कि वर्तमान में 1500 आईटम विभिन्न 16 वेयर हाउस में उपलब्ध है जिसमें करीब 200 आईटम ही गुणवत्ता टेस्ट के लिए लंबित है और 1300 आईटम का गुणवत्ता पास हो गया है, उसके बाद भी उस माल को 16 वेयर हाउस के द्वारा 33 जिलों में नहीं भेजा जा रहा है जिसके कारण से सभी जिलों में दवाईयों की कमी हो गयी है। सीजीएमएससी के वेयर हाउस में दवाईयां रखी हुई है जनता के काम नहीं आ रही है और उन सभी दवाओं को आम जनता को बाहर से खरीदना पड़ रहा है और ये दवाईया वेयर हाउस में रखे स्खे कालातित (एक्सपायरी) हो रही है, अत: सीजीएमएससी के पेयर हाउस में दवाईयां रखी हुई है जनता के काम नहीं आ रही है और उन सभी दवाओं को आम जनता को बाहर से खरीदना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news