रायपुर

आबकारी निगम दफ्तर को घेरा एसीबी ने
26-Feb-2024 4:23 PM
आबकारी निगम दफ्तर  को घेरा एसीबी ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी।
 शराब घोटाले को लेकर ईओडब्लू और एसीबी की छापेमारी दुसरे दिन भी जारी है। एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित आबकारी विभाग के मार्केटिंग कार्पोरेशन के दफ्तर में  पहुंची। कल की जांच में मिले इनपुट पर टीम शराब घोटाले मामले में दर्ज एफआईआर में जांच कर रही है। 

पहले दिन के 13 ठिकानों की जांच में मिले इनपुट पर एससीबी की टीम ने कुछ नए ठिकानों कीलओर रूख किया है। हालांकि अभी इनकी जानकारी नहीं दी गई है । इस घोटाले में ईडी की चार्ज शीट के मुताबिक 55 से अधिक आरोपी बनाए गए हैं।

पहले दिन की पड़ताल के बाद एसीबी की टीम के अनवर ढेबर के यहां से लौटने की खबर है। एसीबी के ओएसडी,पूर्व डीजी डीएम अवस्थी ने रात एक बयान में  और एएसपी कीर्तन राठौर ने न्यूज चैनलों को बताया कि इस कार्रवाई में घोटाले से संबंधित डिजिटल एविडेंस और डाक्यूमेंट मिले हैं। इनकी पड़ताल की जाएगी। अफसरों ने इन ठिकानों से नगदी,जेवरात और अन्य अचल संपत्ति जब्त करने की कोई जानकारी नहीं दी है ।कल की पड़ताल के अनुसार कुछ लोगों के यहां भी जांच की जाएगी । 

सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर के छेरकाबांधा स्थित राजेन्द्र जायसवाल के वेलकम डिस्टलरीज और सरगांव स्थित भाटिया वाइंस से पिछले पांच वर्ष के दौरान शासकीय शराब निगम को की गई शराब सप्लाई के दस्तावेज जब्त किए गए है। इसके आधार पर ,अन्य ठिकानों से बरामद डिजिटल एविडेंस को डी-कोड कर मिलान किया जाएगा । 

खबर लीक होने से सब ठिकाने लगा चुके थे
छापों से ठिकानों और एसीबी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों एफआईआई दर्ज होने के बाद से सभी लोगों ने अपने अपने लेखे जोखे दुरुस्त कर लिए थे। उन्हें इस बात या आभास था कि एसीबी  की टीम किसी भी दिन छापेमारी कर सकती है। परसो शाम से छापेमारी की तैयारी की हलचल लीक होने के बाद सभी अन्य जरूरी दस्तावेज, नगदी जेवरात आदि ठिकाने लगा लिए थे। इसे देखते हुए अब एसीबी सेल्फ डिफेंस में एक दो लोगों को हिरासत या गिरफ्तार कर 
सकती है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news