रायगढ़

जमीन विवाद में पत्थर से कुचलकर की हत्या
26-Feb-2024 4:29 PM
जमीन विवाद में पत्थर से कुचलकर की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 फरवरी।
जमीन बंटवारे में बराबर हिस्सा मांगना एक ग्रामीण को उस वक्त महंगा पड़ गया जब 4 लोगों ने मिलकर पिटाई करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रैरूमा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजकोट में  24 फरवरी की शाम गांव के सालिकराम राठिया (45) की उसके रिश्तेदारों द्वारा जमीन विवाद पर मारपीट कर हत्या की सूचना चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को मिली। सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल अपने स्टाफ के साथ पहुंचे मौके पर पहुंचे। 

ग्राम राजकोट के नत्थूलाल राठिया ने बताया कि मृतक सालिकराम राठिया के ससुर महेंद्र राम राठिया की गांव में 24 एकड़ जमीन है। महेंद्र राम की मृत्यु 20 साल पहले मृत्यु हो गई है। महेंद्र राठिया की 24 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर उनकी दो बेटी मालती राठिया और गुलापी बाई के बीच विवाद है।  

मालती का पति सालिक राम और गुलापी बाई का पति रामलाल आए दिन जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा होते रहते हैं। इनका कहना है कि रामलाल अपने हिस्से में ज्यादा जमीन रखा है और सालिकराम लगभग 7 एकड़ जमीन में खेती कर रहा है। 24 फरवरी के शाम बाजार चौक के पास रामलाल राठिया अपने पड़ोसी नंद किशोर राठिया खड़े हुए थे। उसी समय सालिकराम आकर रामलाल को बराबर बंटवारा चाहिये कह कर कहने लगा।  

दोनों के बीच झगड़ा विवाद होता देख रामलाल की पत्नी गुलापी बाई और उसका लडक़ा डबलूधर घर से टांगिया, डंडा लेकर आ गये जिसके बाद चारों हाथ घुसे, टांगिया और एक बड़ा पत्थर से सालिकराम को मारपीट कर पत्थर से सिर पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये।  

चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द द्वारा चारों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपियों को हिरासत में लिया है। शव पंचानामा कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौके एवं आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टांगिया, खून लगा बड़ा पत्थर, डंडाव अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किया गया है गिरफ्तार आरोपियों को कल न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।

गिरफ्तार आरोपियों में रामलाल राठिया (57), गुलापी बाई राठिया(52), डबलुधर राठिया (25), नंदकिशोर राठिया (33) वर्ष सभी निवासी ग्राम राजकोट चौकी रैरूमाखुर्द, थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news