सरगुजा

भक्ति गीत पर झूमे बृजमोहन अग्रवाल
26-Feb-2024 7:58 PM
भक्ति गीत पर झूमे बृजमोहन अग्रवाल

  मैनपाट पर्यटन स्थलों को विकसित करने 2 करोड़ की घोषणा  

 शिमला-मनाली की तर्ज पर बनेगा मॉल रोड 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 फरवरी।
मैनपाट महोत्सव 2024 का समापन समारोह स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। मंत्री श्री अग्रवाल ने महोत्सव स्थल पहुंचकर शासकीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। समापन समारोह के अवसर पर मंच पर प्रस्तुति दे रहे प्रसिद्ध कलाकार राजेश मिश्रा के गीत पंखिड़ा ओ पंखिड़ा भक्ति गीत पर मंत्री श्री अग्रवाल सहित कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े और जनप्रतिनिधि झूम उठे।

मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ाने के लिए शासन द्वारा मोटल बनाए गए। जहां पर्यटकों को रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। एयरपोर्ट की शुरुआत होने पर बनारस घूमने आने वाले टूरिस्ट मैनपाट तक पहुंचेंगे। जिससे मैनपाट में पर्यटन रोजगार का बड़ा साधन बन सकता है।

उन्होंने कहा कि वे मैनपाट में 1980 से छात्र जीवन से आ रहे हैं। मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है। उन्होंने कहा कि सरगुजा के रामगढ़ में भगवान श्री राम का आगमन हुआ और पहली नाट्यशाला भी रामगढ़ में है। 

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है। श्री राम हमारे भाँचा हैं। प्रदेश में श्री राम आगमन के समस्त स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पूरे माह में छत्तीसगढ़ में उत्सव का माहौल है। पर्यटन के स्थल बढऩे से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। आने वाले समय में मैनपाट महोत्सव को देखने विदेशों से लोग आए, हम उन ऊंचाइयों पर मैनपाट को पहुंचाएंगे। आने वाले समय में मैनपाट के पर्यटन स्थलों को विकसित करने और सुरक्षा हेतु 2 करोड़ रुपए की घोषणा की। पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही उन्होंने यहां शिमला और मनाली की तर्ज पर मॉल रोड बनाए जाने की बात कही।

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, गणमान्य नागरिक अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी सहित स्थानीय प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

पलक मुच्छल की सुरीली आवाज से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
मैनपाट महोत्सव 2024 के समापन समारोह की शाम में सुरों की महफि़ल सजी जहां प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों, स्थानीय गायकों ने अपने आवाज का जादू बिखेरा और देर शाम हजारों की संख्या में दर्शक महोत्सव स्थल पर डटे रहे। मैनपाट महोत्सव में बॉलीवुड गायिका पलक मुच्छल ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने कौन तुझे यू प्यार करेगा, चाहूं मैं या ना जैसे लोकप्रिय गानों पर दर्शक झूमे, वहीं संगीत निर्देशक पलाश मुच्छल ने भी बॉलीवुड गानों की धुन से खूब रंग जमाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news