धमतरी

मंडी शुल्क घटाने पर मिलर्स- ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जताया आभार
26-Feb-2024 8:20 PM
मंडी शुल्क घटाने पर मिलर्स- ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 26 फरवरी। कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में पेश अशासकीय संकल्प पर विस्तृत चर्चा के बाद सदन की सहमति मिल गई। जिससे सरकार के समक्ष मंडी शुल्क को 5.2 से घटाकर वापस 2 प्रतिशत करने का रास्ता साफ हो गया है। इस संकल्प के माध्यम से पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगाए गए कृषक कल्याण शुल्क को भी समाप्त किया गया है।

कुरुद राईस मिल एसोसिएशन संरक्षक अनिल चन्द्राकर, कुशल सुखरामणी, सुरेश महावर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश के सैकड़ों राइस मिलर्स सालों से यह मांग कर राइस इंड्रस्टी को संकट से उबारने की गुहार लगा रहे थे। पिछली सरकार ने धान पर 3 प्रतिशत मंडी शुल्क एवं 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लागू किया गया था। वर्तमान में 5.2 प्रतिशत की वसूली मंडी शुल्क के रूप में की जा रही थी। भला हो विधायक चन्द्राकर का जिन्होंने किसानों और अनाज व्यापार से जुड़े लोगों के हित में प्रस्ताव लाया। जिसे स्वीकार कर विष्णुदेव साय सरकार ने मंडी शुल्क को घटाकर वापस 2 प्रतिशत करने का निर्णय लेकर किसानों और मिलर्स को बड़ी राहत  दी है।

एसोसिएशन अध्यक्ष हितेंद्र केला, सचिव सुनील बंसल, पूर्व अध्यक्ष विजय केला, योगेश, मनोज, सौरभ, राहुल चन्द्राकर ने बताया कि भाजपा सरकार के इस फैसले से किसानों के उपज का अधिक दाम मिलेगा। पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर के इस पहल से हमें टेक्स में राहत मिलने से चांवल निर्यात के मामले में हम अन्य राज्यों के समक्ष मजबूती से आगे बढ़ पाएंगे। मिलर्स अजय शर्मा, राहुल महावर, यशवंत अग्रवाल, छोटू नाहर, दीपक गांधी, आत्माराम साहू, प्रवीण केला, दीपक अग्रवाल, राहुल बजाज, सोनू अग्रवाल, किशोर चंद्राकर, जितेंद्र अग्रवाल, धर्मेंद्र, टिकेश्वर, मलय चंद्राकर, प्रतीक, अजय केला, मनीष, अभिषेक, विनय अग्रवाल, रामू चैनवानी, विरेन्द्र जैन, गुलशन अग्रवाल, सुशील, नरेश केला एवं टेंडर्स संघ के सुनील चंद्राकर, श्याम बाजपेई, ओमप्रकाश महावर, दीपक, नरेश, घनश्याम महावर प्रभु साहू आदि ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्तमंत्री ओपी.चौधरी, विधायक अजय चंद्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news