रायपुर

कथावाचक यामिनी देवी को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि
26-Feb-2024 8:26 PM
कथावाचक यामिनी देवी को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। राष्ट्रीय धर्माचार्य व कथावाचक पूज्य भारती यामिनी देवी साहू (बागबाहरा) को उनके समर्पण, भक्ति व सेवा कार्यों,  धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ कार्य पर 20 फरवरी को मेरठ उत्तर प्रदेश में एक संत समागम में अंतरराष्ट्रीय  सूर्यवंशी अखाड़ा परिषद के द्वारा पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर दविंदर स्वामी सूर्यवंशी एवं महामंडलेश्वर महंत डॉ. जोगेंद्र नाय तथा महामंडलेश्वर संजीत व अनेकों महंत, कथा वाचक, धर्माचार्य व साधु संतों ने पूज्य भारती यामिनी देवी को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया।

भारतीय यामिनी देवी विगत 20 वर्षों से अलग-अलग राज्यों में प्रवचन रामकया, शिवमहापुराण, देवी भागवत, श्रीमद् भागवत कथा, आस्था, भजन का लाईव प्रसारण होता रहा। उनको राष्ट्रीय  सेवा गौरव अवार्ड, रजत पुरुस्कार, समाज गौख समाजिक समरसता सम्मान, समाज शिरोमणी पद सम्मान, मिनीमाता महिला शशक्ति करण अवार्ड-2012 से भी सम्मानित किया जा चुका है। एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, राजस्थान द्वारा समाज के सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news