कोण्डागांव

वनाधिकार महोत्सव व ग्राम सभा सशक्तीकरण कार्यशाला
26-Feb-2024 10:20 PM
वनाधिकार महोत्सव व ग्राम सभा सशक्तीकरण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 फरवरी। कल  जिला स्तरीय एक दिवसीय वनाधिकार महोत्सव एवं ग्राम सभा सशक्तीकरण कार्यशाला मुंडाक्षेत्र बुनागाँव के ग्राम उमरगांव अ में आयोजित किया गया।

 मुख्य अतिथि केबीकेएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्विनी कांगे के द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006, छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022,सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व,पेसा नियम 2022 और ग्राम सशक्तीकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

संरक्षक सुरेश नेताम,प्रमुख सलाहकार तुलसी नेताम के द्वारा वन संसाधन अधिकार प्रबंधन, ग्राम सभा अध्यक्ष एवं वन अधिकार समिति के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा किया गया।कार्यशाला में मुख्य रूप से कोंडागांव सर्व आदिवासी समाज के वर्तमान एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बंगा राम सोड़ी ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण ले रहे सगाजनो को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन से निश्चित रूप में ग्राम सभाओं के सशक्तीकरण और विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यशाला में मुंडाक्षेत्र बुनागाँव के अध्यक्ष सैजू नेताम,सचिव मुन्ना नेताम, सतपाल नेताम,दीपक कोर्राम,चैनू मंडावी, सूरज नेताम,गंगा राम नेताम,विष्णु नेताम, सरपंच अनिरुद्ध नेताम,मेहतू सोरी,मंगू राम नेताम, रामेश्वर नेताम,मनी मंडावी,पंचमी कौशिक,दुकारु कोर्राम,कोसरु दुग्गा,सीमा कोर्राम,उमेश नेताम,मानसिंह मरकाम, शैलेश मरकाम,अभिषेक नेताम,सेतमल नेताम,सगाराम नेताम,शंकर नेताम मुंडाक्षेत्र के सभी गाँयता, पुजारी, पटेल,वन विभाग के कर्मचारी और जिले के सैकड़ों सगाजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news