दन्तेवाड़ा

एग्जीक्यूटिव क्रिकेट लीग में क्रिमसन किंग्स बनी विजेता
27-Feb-2024 1:56 PM
एग्जीक्यूटिव क्रिकेट लीग में क्रिमसन किंग्स बनी विजेता

परियोजना के अफसरों के बीच होती है स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 27 फरवरी।
किरंदुल परियोजना में बैला क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल मैदान में खेले गये एग्जीक्यूटिव प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में क्रिमसन किंग्स ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। 

शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में शॉफ्ट स्ट्राइक्र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 79 रन बनाए, क्रिमसन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन बनाकर मैच जीता। 

मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभम नाईक एव विशिष्ट अतिथि प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष मृणालिनी नाईक रही।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमवी लाल ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों की कप्तानों और खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों टीम ने अत्यंत सधे हुए अंदाज में खेलते हुए विजेता व उपविजेता का खिताब हासिल की। मैं उन्हें बधाई देता हूं। निश्चय ही ऐसी पहलो से हमारे अधिकारियों में खेल की भावना निरंतर बनी रहेगी, जिससे न केवल उन्हें अपने स्वास्थ्य में लाभ होगा, बल्कि अपने कार्यक्षेत्र में भी वे उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर सदैव अग्रसर रहेंगे।

गौरतलब है कि एनएमडीसी किंरदुल के अधिकारियों के बीच यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयेाजन किया गया था जो कि 14 से 23 फरवरी के मध्य खेला गया। इस वर्ष यह लीग का दूसरा संस्करण था।

फाइनल मैच के दौरान एनएमडीसी के अधिकारियों में किशन आहूजा, राजकुमार, सुब्रमण्यम, बीके माधव, संजय कोचर, श्रवण कुमार, एम प्रसाद, एस गुहा, एस चिकाटे, एसके गुणावत, श्रमिक संघ से राजेश संधु, एके सिंह, बिपुल पांडेय, जितेन्द्र ठाकरे, रितेश मिश्रा, सत्येंद्र गंोंड, महेश साम्वेटा एवं अन्य बैला क्लब के सदस्यों की मौजूदगी रही। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news