बेमेतरा

4 सडक़ हादसों में 4 मौतें, जिले में एक साल में हुईं 345 दुर्घटनाएं
27-Feb-2024 2:02 PM
4 सडक़ हादसों में 4 मौतें, जिले में एक साल में हुईं 345 दुर्घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी।
जिले में 24 घंटे के दौरान हुए 3 सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। शहर में रविवार को वन विभाग कार्यालय के सामने हुई सडक़ दुर्घटना में ग्राम पथर्रा निवासी युवक, बेमेतरा नवागढ़ मार्ग में रविवार को ग्राम अंधियारखोर में एक युवक की मौत व दो युवक घायल हुए हैं। वहीं सोमवार की शाम बेमेतरा बीजाभाट में हुए हादसे में एक की मौत हुई है।

वहीं दो युवक घायल हुए। सोमवार को ही नवागढ़ क्षेत्र में पैदल जा रहे बुजुर्ग को चार पहिया वाहन से ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के शव को मरच्युरी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार की शाम हुई सडक़ दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। बताना होगा कि शहर से मोटर साइकिल से अपने गांव पथर्रा के लिए रवाना हुए युवक भागीरथी कोशले को विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालते हुए ठोकर मार दी। हादसे के बाद युवक भागीरथी गंभीर रूप सें घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में लोगों की मदद से भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक की मौत होने की पुष्टि की। मृतक केशव का पीएम कर परिजनों को सौपा गया है। ज्ञात हो कि ठोकर मारने वाले मालवाहक वाहन में धान भरा हुआ था। पुलिस ने वाहन को थाने में खड़ा कराया है। पुलिस ने राजेश्वर कोशले की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया है।

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक की मौत दो गंभीर 
बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर रविवार को ग्राम खपरी अंधियारखोर के मध्य बेमेतरा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन के चालाक ने नवागढ़ से बेमेतरा की ओर आ रहे बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक में सवार पूनम नट उम्र 20 साल ग्राम अमोरा, अरविंद साहू व लेखराम यादव घायल हो गए। घायलों को लोगों की मदद से 108 वाहन की टीम द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पूनम नट की मौत होने की जानकारी दी। अन्य दो युवक अरविंद साहू के हाथ व लेखराम के पैर में चोट पहुंची है, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया है। मृतक पूनम नट के शव का सोमवार को पीएम किया गया।

आमने-सामने की टक्कर में एक मौत
बीजाभाट मार्ग में एलंस स्कूल के पास सोमवार की शाम दो बाइक की टक्कर हो गई। एक बाइक में ग्राम आंदु निवासी थानेश्वर साहू सवार था, जिसे हादसे के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे वाहन में सवार दो युवक में से एक युवक की मौत हो गई। साथ में सवार युवक को गंभीर चोट लगी है। मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। घायल को उपचार के लिए रेफ र किया गया। पुलिस ने मृतक के शव को मरच्युरी में रखा है। एक अन्य दुर्घटना में नवागढ़ पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया वाहन की ठोकर से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम मदनपुर निवासी बेदल बारले (70) के तौर पर की गई।

जनवरी में 24 सडक़ दुर्घटना में 11 मौतें
आंकड़ों के अनुसार जिले में जनवरी माह में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना के 24 मामले सामने आए हैं। इस माह में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में 11 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 21 व्यक्ति घायल हुए हैं। बताया गया कि 24 सडक़ दुर्घटनाओं में 10 हादसे नेशनल हाइवे में हुए हैं, जिसमें 5 की मौत व 7 घायल हुए हैं। जिले के राजकीय मार्ग में 3 सडक़ हादसों में दो मौत व 5 घायल हुए हैं। जिले के अन्य मार्गों पर हुई 11 दुर्घटनाओं में 4 की मौत व 9 व्यक्ति घायल हुए हैं।

जिले में एक ब्लैक व पांच ग्रे स्पॉट 
जिले में जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक 345 सडक़ हादसे हुए हैं। जिले में दुर्घटना जन्य क्षेत्रों की पहचान कर चिन्हित किया गया है। जिले में एकमात्र ब्लैक स्पॉट बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम चोरभटठी के पास चिन्हित किया गया है। जिले में दुर्घटनाओं की संख्या को देखते हुए 5 ग्रे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें बेमेतरा जिला मुख्यालय में कोबिया तिराहा, नवागढ़ तिराहा, बेरला में कुसमी चौक, नांदघाट में संदेश ढाबा के पास व संजय बिहारी ढाबा के पास चिन्हित है, जहां पर दुर्घटना से संबंधित चेतावनी व सावधानी बरतने के लिए बोर्ड लगाया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news