रायगढ़
एनएच को जोडऩे वाला मार्ग हुआ जर्जर, सडक़ में बने गड्ढे हुए जानलेवा
27-Feb-2024 2:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 फरवरी। जिले के अंतर्गत भूपदेवपुर दर्री राजपुर और किरितमाल गांव है, जिसको नेशनल हाइवे से जोडऩे वाला मुख्य मार्ग है जिसमें गड्ढे पड़ चुके है। ये गड्ढे साल भर से ऐसे ही है विभाग को इसकी कोई सुध नहीं है। दर्री चौक में पहला एवं किरितमाल के पास दूसरा गड्ढा है, जिसको देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है। भूपदेवपुर के समीप ही उद्योग स्थापित है जिसमें आस पास के सैकड़ों वर्कर है, जो रात को इसी मार्ग से काम पर आते जाते रहते है। क्षतिग्रस्त हुए सडक़ को साल भर से ज्यादा हो गया है अभी तक मरम्मत का बीड़ा विभाग द्वारा नहीं उठाया गया है। इस मार्ग में भारी वाहनों का भी आवागमन होता है कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है देखते है अब विभाग कब तक मौन बैठे रहता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे