गरियाबंद

राजिम कुंभ में लोकमंच के कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी
27-Feb-2024 2:04 PM
राजिम कुंभ में लोकमंच के कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही लूटी

स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका

राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प 2024 में त्रिवेणी संगम स्थित मंच में क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों ने अपनी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी तारतम्य में शांति साहू और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। गायिका ऐश्वर्या साहू द्वारा गाया भजन वीर हनुमाना को श्रोताओं ने काफी पसंद किया। 

सुनीता साहू, अमर निषाद और श्री संकट मोचन सुंदर कांड जनकल्याण समिति की बालिकाओ ने रामायण पर आधारित भजन गाकर कुंभ कल्प की थीम को साकार किया। शासन द्वारा इस बार का कुंभ श्रीराम को समर्पित है। बरभाठा के शिवा सूरदास के भजनों पर दर्शक दीर्घा में बैठें लोग झूम उठे। इस कार्यक्रम में गाये गए भजन गौरी के ललना झूलत हे झूलना जैसे कई भजन लोकमंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर दर्शक स्वयं को रोक नहीं पाये और भक्ति की इस अविरल धारा में डुबकी लगाते हुए अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news