दन्तेवाड़ा

रामलला दर्शन के लिए किरंदुल से बाइक से रवाना हुए दो युवक
27-Feb-2024 2:27 PM
रामलला दर्शन के लिए किरंदुल से बाइक से रवाना हुए दो युवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 27 फरवरी। 
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों में वहां जाकर दर्शन पूजन करने की होड़ मची हुई है। 
इनमें कई भक्त ऐसे हैं, जो रामलला के दर्शन के लिए अनूठे अंदाज में अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे ही राम भक्तो में दंतेवाड़ा जिला के बैलाडीला लौह नगरी किरंदुल से बैलाडिला देवस्थान समिति के दो सदस्य अभिषेक प्रसाद एवं राहुल कुमार शाह अपने बाईक से रवाना हुए। 

सेामवार को किरंदुल के राघव मंदिर परिसर में प्रधान पुजारी सत्येन्द्र प्रसाद शुक्ल द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा करवाया गया। देवस्थान समिति के सभी सदस्यों व नगरवासियों द्वारा गमछा व श्रीफल भेंटकर जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारों के साथ उन्हें रवाना किया गया।

अभिषेक व राहुल किरंदुल से करीब 1300 किमी की यात्रा बाईक से पूरी कर 28 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। इससे पूर्व दोनों युवको ने राघव मंदिर में भगवान राम के प्रांगण में मत्था टेक आशीर्वाद लिया।

बैलाडीला देवस्थान समिति के सचिव एके सिंह, समाज सेवक धर्मपाल मिश्रा, गौरीशंकर तिवारी समेत सभी नगरवासियों ने इसे गौरव का पल बताया, साथ ही इस प्रयास की सराहना की और उनके सफल सफर की  शुभकामनाएं दी। अभिषेक एक यूट्यूबर भी हैं, बाइक ब्लॉगिंग करते हंै।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news