महासमुन्द

बेटी के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज
27-Feb-2024 2:30 PM
बेटी के जन्मदिन पर स्कूली बच्चों को न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 फरवरी।
विकासखंड बागबाहरा अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरटखुर्द में संकुल समन्वयक मोहिंदर पांडे ने अपनी बेटी चित्रश्री के जन्मदिन पर विद्यालयीन बच्चों को न्योता भोज कार्यक्रम के तहत स्वादिष्ट भोजन कराया। विद्यालय के 109 बच्चों को मटर पनीर, जलेबी, पूड़ी, मीठा पकवान परोसा गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के दौरान संकुल समन्वयक मोहिंदर पांड़े ने कहा कि शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसमें आमजनों और संगठनों द्वारा विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन अथवा विवाह वर्षगांठ के मौके पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि न्योता भोजन तीन प्रकार के हो सकते हैं। पहला पूर्ण भोजन है, जिसमें शाला की सभी कक्षाओं हेतु आंशिक पूर्ण भोजन शाला के किसी कक्षा विशेष हेतु अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री देना होता है। दूसरा न्योता भोजन है, जिसमें सभी बच्चे एक साथ बैठ सकते हंै और सही मायने में भोजन, अतिरिक्त खाद्य पदार्थों का आनंद उठा सकते हंै। 
उल्लेखनीय है कि न्योता भोज का यह पहल पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रधानपाठक खुगेश्वर साहू, सीमा पांडे, एसएमसी अध्यक्ष नील कुमार, कीर्ति ठाकुर, चंद्रिका साहू व शिक्षक स्टॉफ  मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news