सरगुजा

अंबिकापुर में एम्स की मांग, विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा
27-Feb-2024 2:31 PM
अंबिकापुर में एम्स की मांग, विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा

अम्बिकापुर, 27 फरवरी। अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि विगत वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो, जिससे दूर-दराज एवं सूदूर ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के लोगों को अच्छी एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसी मंशानुरूप जनता के लिए आनेवाले समय में जन समुदाय के मांग के अनुरूप और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्रयास किया जाएगा। 

अंबिकापुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना हेतु 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया है एवं आने वाले समय में एम्स खोलने की मांग की है।

गौरतलब है कि अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस सीटों में वृद्धि एवं पी.जी. पाठ्यक्रम हेतु 87 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा, इस हेतु 50 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। पहुँच विहिन ग्रामीण क्षेत्रों हेतु बाईक एम्बुलेंस की स्वीकृति देने की मांग की है, साथ ही साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों के निवास हेतु पूर्ण विकसित कॉलोनी एवं पहुँच विहिन ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक एवं स्टाफ नर्सों के लिए स्टाफ क्वार्टर तथा महंगी चिकित्सा उपकरणों एवं मशीनों के संचालन हेतु कुशल ऑपरेटरों की मांग रखी गई ।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से चर्चा के दौरान यह मांग की गई कि जिला अस्पताल के बगल में लोक निर्माण विभाग की खाली पडे भूमि को अस्पताल में समायोजित करने एवं रामानूज क्लब की खाली पड़े भूमि को महिला हॉस्पीटल में मिलाने हेतु मांग रखी गई।

जिससे जिला अस्पताल की व्यवस्था एवं मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेगी एवं परिसर का विस्तार होगा ।
उपरोक्त मांग एवं मांग की आपूर्ति हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल का आभार व्यक्त किया गया। और साथ ही साथ आने वाले समय में जनहित के जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news