राजनांदगांव

अमृत भारत स्टेशन के तहत नांदगांव में उपलब्ध होगी तमाम सुविधाएं - सांसद
27-Feb-2024 2:41 PM
अमृत भारत स्टेशन के तहत नांदगांव में उपलब्ध होगी तमाम सुविधाएं - सांसद

स्टेशन के रेनोवेशन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रखी वर्चुअल आधारशिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राजनांदगांव स्टेशन की तस्वीर बदलने के लिए 14 करोड़ के विकास कार्यों की वर्चुअल आधारशिला रखी। यही नहीं उन्होंने डोंगरगढ़ में भी 12.51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अंतर्गत 64 अंडरब्रिज, ओवरब्रिज एवं टनल का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने देशभर के 27 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन के तहत 41 करोड़ की रेल परियोजना की सौगात भी दी। राजनांदगांव स्टेशन में इसके लिए विशाल मंच तैयार किया गया था और बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडेय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपयों की लागत से राजनांदगांव स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की तारीफ करते कहा कि रेलमंत्री ने उनके कहने पर 24 घंटे के अंदर रेल अधिकारियों से चर्चा कर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव राजनांदगांव में करवाया। अमृत भारत स्टेशन के तहत यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी। शहर की तरफ भवन बनेगा और सभी सुविधाएं होगी। एक और फुट ओवरब्रिज बनेगा, चार स्वचालित सीढय़िां होगी। गौरीनगर और चिखली स्टेशनपारा की तरफ अंडरब्रिज का निर्माण हो रहा है। पार्रीकला में गुड्स शेड का निर्माण हो चुका है, लेकिन कांग्रेस की सरकार के समय चार सालों तक सडक़ नहीं बन पाई, वह काम भी पूरा हो रहा है। सांसद श्री पांडेय ने कहा कि तीसरी रेल लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। यह सब मोदी की गारंटी के तहत हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि मोदी ने देश की रेल व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन किया है। पहले रेल स्टेशन का नाम लेने से नाक में रूमाल रखना पड़ता था। स्टेशनों में गंदगी का आलम होता था। बाथरूम जाना मुश्किल होता था। जनरल बोगी में सफर काफी दुष्कर होता था। अब यही रेल रोजगार देने वाली बन गई है। सुविधाएं इतनी बढ़ी कि अब स्टेशन में साफ-सफाई नजर आती है, नाक में रूमाल नहीं रखना पड़ता। रेल देश की लाइफ लाइन बन चुकी है। वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलने लगी है।

पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने कहा कि आज राजनांदगांव के स्टेशन की स्थिति देखकर दानवीर राजा बलरामदास की आत्मा प्रसन्न हो रही होगी। उन्होंने इसी शर्त पर अपनी जमीन रेल लाइन बिछाने व स्टेशन बनाने के लिए दी थी कि यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनें राजनांदगांव में रूकेंगी। बंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन का रूकना इस बात को परिचायक है।

इस दौरान नीरज पब्लिक स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल एवं कस्तूरबा विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। राजनांदगांव स्टेशन के रेनोवेशन के लिए आधारशिला रखे जाने के इस गौरवशाली क्षण में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, सुरेश एच. लाल, सचिन बघेल, अशोक चौधरी, भरत वर्मा, कोमल सिंह राजपूत, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, किशुन यदु, शिव वर्मा आदि  उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news