धमतरी

सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुई रंजना, नवदम्पत्तियों को दी बधाई
27-Feb-2024 2:43 PM
सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल हुई रंजना, नवदम्पत्तियों को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 27 फरवरी।
हरदिहा साहू समाज जिला धमतरी द्वारा सामाजिक सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित हुआ, जिसके अंतर्गत 27 जोड़े युवक-युवती परिणय सूत्र में बंधे।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई सर्वप्रथम पूर्व में स्वीकृत विधायक निधि से नवनिर्मित किचन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू ने सभी 27 जोड़ों को वैवाहिक जीवन की बधाई दिए और समाजजनों को रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने की बधाई देते हुए कहा कि यह पहला सराहनीय है इसे होने वाले फिजूल खर्चो से बचाया जा सकता है।

सामाजिक एकता से सामूहिक विवाह किया जाना समाज में एकता की भावना को प्रोत्साहित करता है, यह सभी परिवारों को एक साथ आने का मौका देता है, जिससे सामाजिक जुड़ाव की मजबूती आती है, समृद्धि और सुरक्षा की भावना का सामूहिक विवाह एक परिचय है। 

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि किसी विशेष आवश्यकता के साथ रिश्तों का समर्थन सामूहिक विवाह के द्वारा किसी आर्थिक संकट में या समस्याओं में पड़े व्यक्ति को समर्थन और मदद किया जा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या वर-वधू को आशीर्वाद देने समाजजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news