राजनांदगांव

लाभार्थी संपर्क अभियान की लोकसभा स्तरीय कार्यशाला संपन्न
27-Feb-2024 2:44 PM
लाभार्थी संपर्क अभियान की लोकसभा स्तरीय कार्यशाला संपन्न

राजनांदगांव, 27 फरवरी।  भाजपा लोकसभा क्षेत्र की सभी 11 सीटों पर लोकसभा स्तरीय लाभार्थी संपर्क योजना का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में राजनांदगांव भाजपा कार्यालय में कार्यशाला को संबोधित करते भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा एवं दिनेश गांधी ने बताया कि लाभार्थी संपर्क योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की उपलब्धियां के बारे में लाभार्थियों से संपर्क कर चर्चा की जाएगी। लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरूआत 24 फरवरी से हुई और लगातार 5 मार्च तक यह अभियान चलता रहेगा ।

संपर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने बताया कि इस अभियान के तहत भाजपा के 11000 कार्यकर्ता जिले के 522000 लाभार्थियों से संपर्क करेंगे और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को बताएंगे तथा फीड़बैक लेंगे। 

रमेश पटेल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताएंगे। केंद्रीय योजनाओं के लाभ ले रहे लोगों का वीडियो बनाएंगे और राज्य सरकार की नई योजनाओं के बारे में भी जनता को अवगत कराएंगे।

इसके पूर्व लाभार्थी संपर्क अभियान के लोकसभा प्रभारी सौरभ कोठारी ने स्वागत प्रतिवेदन देते कहा कि लोकसभा के सभी 34 मंडलों में आगामी तीन दिवसों  के अंदर इस अभियान की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न होगी।  अभियान के लोकसभा संयोजक सौरभ कोठारी ने संपर्क अभियान की बारीकियों को समझाते कहा कि जनता जनार्दन होती है, इसलिए कार्यकर्ता लाभार्थी जनता से मिलकर मोदी का पत्र सौपेंगे। 

इस दौरान पूर्व विधायकद्वय सियाराम साहू, खेदूराम साहू, मदन साहू, घम्मन साहू, रवीन्द्र वैष्णव, खम्मन ताम्रकार, नम्रता सिंह, सीताराम साहू एवं 34 मंडलों के मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक, सह-संयोजक सहित आईटी सेल के गिन्नी चावला, मनीष गोलछा, शशांक ताम्रकार, सूर्यकांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news