राजनांदगांव

3 माह में 198 प्रकरण पर 281 के विरूद्ध कार्रवाई
27-Feb-2024 2:44 PM
3 माह में 198 प्रकरण पर 281 के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 27 फरवरी। ऑपरेशन नवा बिहान के तहत राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ  लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत विगत तीन माह में अवैध शराब,  गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध 198 प्रकरण में 281 व्यक्तियों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से जुमला कीमती 17 लाख 56 हजार 415 रुपए जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना अंतर्गत विगत तीन माह में 01 दिसम्बर 2023 से 24 फरवरी 2024 तक अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध 159 प्रकरणों में 169 आरोपियों के विरूद्ध  कार्रवाई की गई। जिनके कब्जे से 650.560 लीटर देशी शराब कीमती 285295 रुपए,  विदेशी शराब 907.090 लीटर कीमती 566500 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन 6 मोटर साइकिल, 5 चारपहिया वाहन जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 

अवैध गांजा के विरूद्ध 01 दिसम्बर 2023 से 24 फरवरी 2024 तक कुल 5 प्रकरण में 7 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 119.060 किलोग्राम गांजा कीमती 1034500 रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन 2 ट्रक, 2 कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 01 दिसम्बर 2023 से 24 फरवरी 2024 तक अवैध जुआ के खिलाफ  15 प्रकरण में 86 व्यक्तियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर 413620 रुपए जब्त की गई।  अवैध सट्टा के खिलाफ  01 दिसम्बर 2023 से 24 फरवरी 2024 तक 19 प्रकरण में 19 व्यक्तियों के कब्जे से 23000 रुपए जब्त कर सट्टा एक्ट तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news