राजनांदगांव

अग्निवीर थल सेना पंजीयन के लिए महाभियान
27-Feb-2024 3:17 PM
अग्निवीर थल सेना पंजीयन के लिए महाभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
भारत शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ स्कीम के तहत भारत सरकार द्वारा वर्तमान में अग्निवीर थल सेना में भर्ती के लिए युवा अग्निवीरों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ सुरुचि सिंह द्वारा जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सभी विकासखंडों के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, क्रीड़ा अधिकारी आईटीआई, ई डिस्टिक मैनेजर तथा जिला मिशन समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक की बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते जिपं सीईओ ने विस्तार से इन योजनाओं की जानकारी उपस्थितजनों एवं को दी। साथ ही वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की बैठक में एक गूगल फार्म बनाया गया था, जिस गूगल फार्म में जो बच्चे अग्निवीर थल सेना में पंजीयन के लिए इच्छुक हैं, वह पहले गूगल फार्म में अपनी जानकारी सबमिट करें। जिसके परिणामस्वरूप उन बच्चों की लिस्ट आज जिले में प्राप्त हुई। जिसमें वर्तमान में 1418 बच्चों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। 

अग्निवीर बनने इन सभी 1418 बच्चों को जो अलग-अलग विकासखंडों के अलग-अलग गांव के हैं, इनको चिन्हांकन कर कल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की अध्यक्षता में टीम बैठक लेगी। जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव, संकुल समन्वयक, प्राचार्य महाविद्यालय, हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों आदि सभी की टीम इन पात्र बच्चों को अग्निवीर के पंजीयन करने में अपना योगदान देगी। 

सर्वप्रथम इन बच्चों को पंजीयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा एक अपील भी जारी की गई है कि यदि किसी बच्चे को राशि के अभाव में अगर पंजीयन करने में असमर्थ पाता है तो वह अपने पंचायत के माध्यम से भी संपर्क कर अपना पंजीयन कार्य संपादित करवा सकता है। जिससे उनको सहयोग मिल पाएगा तथा सेना में जाने की इच्छुक ऐसे जो भी बच्चे हैं, जिनको इस प्रकार की दिक्कत आएगी वह बच्चे स्कूल में अथवा पंचायत में संपर्क कर अपना आवेदन थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन कर सकता है। पंजीयन के लिए चार जगह का चयन किया गया है।

जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय जहां परीक्षा के दरमियान बच्चे फार्म भर सकेंगे, ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा एवं नजदीकी लोकसेवा केन्द्रों में इन चार स्थानों पर भर्ती के लिए पंजीयन करने इच्छुक आवेदकों का पंजीयन का कार्य पूर्ण किया जाएगा।

बैठक को जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे ने भी संबोधित किया और सभी से यह अपेक्षा की कि हर स्तर पर हम सब अपने जिले में ज्यादा से ज्यादा पात्र आवेदकों को आवेदन करवाने पंजीयन कराने में अपना योगदान देवे। बैठक को सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मनोज मरकाम द्वारा भी संबोधित किया गया। सभी से यह अपेक्षा की गई कि वह इन बच्चों को पंजीयन निर्धारित समय अवधि में कराने के पश्चात जिले को प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना योगदान दें तथा बच्चों को इस संदर्भ में तैयारी किस प्रकार से करनी है किस प्रक्रिया से इसका परीक्षा आयोजित किया जाएगा, इस पर विस्तार से जानकारी सबको प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news