बलौदा बाजार

प्रेरणा साहू को गोल्डन एरो अवार्ड
27-Feb-2024 3:26 PM
प्रेरणा साहू को  गोल्डन एरो अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 27 फरवरी।
सरसींवा के समीपस्त ग्राम धोबनी की  प्रेरणा साहू को गोल्डन एरो अवार्ड मिलने पर सारंगढ़ में चिंतन दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्काउट गाइड मुख्यालय के उद्घाटन समारोह में सारंगढ़ कलेक्टर के एल चौहान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

प्रेरणा साहू संयुक्त बलौदाबाजार एवं सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिले की प्रथम गोल्डन ऐरो (राष्ट्रपति समकक्ष अवार्ड) पाने वाली प्रथम बालिका है। प्रेरणा साहू के इस उपलब्धि में उनकी माता निर्मला साहू का योगदान है। प्रेरणा पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय धोबनी में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है। साथ ही प्रेरणा साहू के द्वारा नई प्रेरणा, नई पहल स्टील बर्तन बैंक का भी संचालन पिछले दो साल से किया जा रहा है जिसके माध्यम से पर्यावरण को संरक्षण करने एवं प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में सहयोग किया जा रहा है।

गोल्डन एरो अवार्ड मिलने पर प्रेरणा साहू को बिलाईगढ़ विखं शिक्षाधिकारी सत्यनारायण साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शंकर लाल साहू, डीओसी गाइड धात्रि नायक, जिला सचिव दीपक पांडेय, कोषाध्यक्ष पूनम सिंह साहू, रोवर लीडर कमलेश साहू, श्यामकुमार साहू, नरोत्तम नेताम, स्काउटर आर एस सरदार, एमएल साहू, एम एल आदित्य, भागवत साहू, कलेश्वर साहू, कल्पना भोई, मीना जांगड़े, अनीता महीश आदि ने बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news