बलौदा बाजार

नवधा रामायण में शामिल हुए शिवरतन
27-Feb-2024 3:27 PM
नवधा रामायण में शामिल हुए शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 फरवरी।
नवधा रामायण के माध्यम से रामायण मंडली भगवान श्री राम की जीवन-गाथा को गाकर लोगों को जीवन की सीख देते है और यही परंपरा आज भी चली आ रही है।

उक्त बातें भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरजपुरा एवं धनेली में आयोजित अखंड नवधा रामायण एवं सूरजपुरा सामुदायिक भवन-धनेली रंगमंच लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा सम्मिलित होकर कही।

शिवरतन शर्मा ने भगवान श्रीरामचंद्र  की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण हमें धर्म के रास्ते पर चलने की ,सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री रामचंद्र की संपूर्ण जीवन चरित्र हमें सत्य , प्रेम, त्याग, बलिदान और समर्पण की शिक्षा देता है। हम इसे अपने जीवन मे अपनाकर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं, प्रभु श्रीराम की भक्ति कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। रामायण हमें भातृत्व ,भाईचारा की शिक्षा देता है। 

शर्मा ने कहा कि हम रामायण से शिक्षा ग्रहण कर शांति सद्भाव के मार्ग पर चलना सीख सकते हैं। जिस प्रकार आज समाज में तनाव बढ़ता जा रहा है, नैतिक चरित्र में गिरावट आ रहे हैं ,चारों तरफ अशांति का माहौल फैल रहा है, भक्ति  ही वह मार्ग है जिसके द्वारा हम समाज में फैली अशांति को दूर कर सकते हैं अत: इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सभी ग्रामों में होते रहना चाहिए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news