बलौदा बाजार

40 गांवों में साढ़े 6 करोड़ से बनेगा महतारी सदन
27-Feb-2024 3:29 PM
40 गांवों में साढ़े 6 करोड़ से बनेगा महतारी सदन

सुहेला-खल्लारी मार्ग के लिए 20 लाख सहित अन्य विकास कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 फरवरी।
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के लिए दुर्गा मैदान ग्राम पंचायत सुहेला में, भाटापारा विधान सभा में मंडी परिसर भाटापारा नगर,कसडोल विधानसभा में मंडी परिसर कसडोल नगर में आयोजित किया गया। जिसमें विधानसभा बलौदाबाजार में मुख्य अतिथि के रूप केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा, भाटापारा में रायपुर सांसद सुनील सोनी, कसडोल में पूर्व विधायक सनम जांगड़े शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने जिले को नई सौगात देते हुए 16 लाख प्रति भवन के मान से 40 गांवों में महतारी सदन बनाने की घोषणा की है। महतारी सदन का संचालन महिलाओं के द्वारा ही किया जाएगा। जो पूरी तरह वाईफाई से लैस होगा। सदन में महिलाएं अपनी मीटिंग से लेकर अन्य विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर सकती है। इसके साथ ही मंत्री ने सुहेला खल्लारी मार्ग के लिए 20 लाख,सुहेला में भारत माता चौक के लिए 5 लाख रूपये, शेड हेतु 15 लाख, मटिया में स्टेडियम के लिए 15 लाख रूपये एवं तिल्दा तथा बलौदाबाजार के स्टेडियम हेतु 5 -5 करोड़ रूपये स्वीकृत प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की प्रत्येक गारंटी को पूरा किया जा रहा है।  सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने,महिलाओं को आत्मनिर्भर, एवं सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। 

अतिथियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन कर हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही मुख्य मंच से अतिथियों द्वारा मछलीपालन एवं पशुपालन गतिविधियों के लिए 4हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड,3 को स्पीयर,4 हितग्राहियों को मछली पालन किट जाल एवं आइसबोक्स 10 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। साथ ही बिहान  से जुड़ी हुई महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, बलौदाबाजार नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार,श्री मति देवांगन,सरपंच सविता वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,नरेश केसरवानी,अनिल अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री का सीएम ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के लिए 34 हजार 427 करोड़ रूपए के 10 परियोजनाओं का सौगात देने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विकास के वादे के साथ छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है। ‘‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’’ के माध्यम से विकास के नए युग का शुरूआत होगा। इस अवसर पर एसडीओपी निधि नाग,एसडीएम अंशुल वर्मा,जनपद सीईओ अमित दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news