दुर्ग

अवैध खुदाई कर बेची जा रही मिट्टी, जनदर्शन में शिकायत
27-Feb-2024 3:37 PM
अवैध खुदाई कर बेची जा रही मिट्टी, जनदर्शन में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 फरवरी।
ग्राम अंजोरा ख में तालाब पार का अवैध उत्खनन कर मिट्टी बेची जा रही है, वहीं ग्राम खम्हरिया में अवैध प्लाटिंग के कारण किसान  अपनी खेती भूमि को बेचने मजबूर हो रहे है। दोनों ग्रामों के ग्रामीणों कलेक्ट्रेट पहुंचकर मामले में शिकायत की है। दोनों ही मामले में एसडीएम दुर्ग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

ग्राम अंजोरा (ख) निवासियों ने अवैध उत्खन्न की शिकायत करते हुए बताया कि मनरेगा के तहत ग्राम में तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया है। जिससे निकलने वाले मिट्टी पार बनाया गया है  इसका खनन कर माफिया द्वारा मिट्टी को बेचा जा रहा है। मामले में अपर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जनदर्शन में अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने की शिकायत लेकर पहुंचे किसानों ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम खम्हरिया में कुछ वर्षो से व्यक्तियों द्वारा कृषि भूमि को अवैध तरीके से कॉलोनी निर्माण हेतु प्लाटिंग कर छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय किया जा रहा है। प्लाटिंग कार्य के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नही ली जाती है। निजी कृषि भूमि को कब्जा कर कॉलोनी के लिए रोड नाली का निर्माण कर किसानों के कृषि कार्य हेतु रास्ते को कब्जा कर लिया जाता है, इससे वे कृषि कार्य नही कर पा रहे हैं। इसी प्रकार अन्य किसानों ने भी अवैध प्लाटिंग के संबंध में आवेदन दिया। 

उन्होंने बताया कि प्लाटिंग करने वाले बिना सीमांकन एवं किसानों की अनुपस्थिति अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे है। रास्ते के जमीन को कब्जा करने के उपरांत पीछे स्थित किसानों को रास्ता नहीं दिया जा रहा है, जिससे किसान अपनी जमीन को बेचने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं। अपर कलेक्टर ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम दुर्ग को कार्रवाई करने निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने को कहा। 

इंदिरा मार्केट व्यापारी यूनियन द्वारा उचित पार्किंग व्यवस्था, अतिक्रमण मुक्त एवं व्यवस्थित बाजार, मार्केट की पहचान के लिए नाम वाला ग्रीन साइन बोर्ड लगाने, हाई मास्क एवं एलईडी इत्यादि की व्यवस्था के लिए आवेदन सौंपा। इसी प्रकार केलाबाड़ी निवासी ने घर के सामने अतिक्रमण कर रखे ठेला को हटाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि केलाबाड़ी कॉम्पलेक्स के पास अवैध ठेला होने के कारण घर के सामने लोग शराब पीते हैं और गिलास व कचरा फेक देते हैं। लोग एक-दूसरे को गाली-गलौच करते हैं। वहीं लक्ष्मीनारायण नगर के कॉलोनीवासियों ने राजइंजीनियरिंग में लगने वाले एयरटेल टॉवर को हटाने के लिए आवेदन दिया। जनदर्शन में आवेदन सौंपने वालों की काफी भीड़ रही आज जन सामान्य की ओर से कुल 150 आवेदन सौंपे गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news