दुर्ग

कुडो खेल संघ के लिए बनेगा भवन
27-Feb-2024 3:43 PM
कुडो खेल संघ के लिए बनेगा भवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 फरवरी।
दुर्ग जिला कुडो संघ की सचिव एवं कोच लिलीमा सोनी ने दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव जी को जानकारी दी कि कुडो खेल इंडोर खेल है, जिसमें जूडो, कराटे, किक बॉक्सिंग, ग्रेपलिंग खेल का समावेश है। दुर्ग शहर में एक भी हाल या भवन खेल के लिए उपलब्ध नहीं है।

कुडो खेल में पूरे छत्तीसगढ़ में 4 वर्षों में अबतक राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों ने राज्य के लिए 159 पदक जीते है। 
खिलाड़ी जहाँ प्रैक्टिस करते है वहाँ ना बाथरूम है ना पिने की पानी है और ना चेंजिग रूम। 

इस पर विधायक जी ने बारीकी से समझ कर भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और बच्चों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनायें दिए।
इस मौके पर कुडो संघ की जिलाध्यक्ष अनुराधा सिंह, करण बघेल, राहुल चंद्राकर भावेश सेन एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण ने विधायक जी को धन्यवाद अर्पण किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news