बेमेतरा

पुलिस ने होटल, वाहन व बैंकों की सुरक्षा जांची
27-Feb-2024 3:54 PM
पुलिस ने होटल, वाहन व बैंकों की सुरक्षा जांची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 27 फरवरी।
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर पुलिस द्वारा होटल, ढाबा एवं वाहनों की सघन जांच, अवैध शराब, गांजा, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसके तहत जिले के थाना, चौंकी प्रभारियों व स्टॉफ ने होटल, ढाबा एवं वाहनों की सघन जांच की जा रही। पेट्रोलिंग पार्टिया भी गश्त में लगी है शहर के प्रमुख चौराहो में वाहनों की जांच शुरू कर दी हैं।

बैंकों में हेलमेट व स्कार्फ बांधकर आने पर प्रतिबंध : जिले के बैंकों की चेकिंग एवं लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। इसमें बैंक में प्रवेश करने वाले व्यक्ति चेहरा ढककर ,हेलमेट पहन कर अथवा स्कार्फ पहन कर न आये, इस पर विशेष ध्यान देने एवं आवश्यक रूप से बैंक के बाहर नोटिस बोर्ड चस्पा करने कहा। बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जानकारी रखने, बैंक के अंदर और बाहर लगे कैमरे चालू स्थिति में हो, बैंक का खुलने और बंद होने का निर्धारित समय हो, बैंक का सायरन चालू अवस्था में हो, बैंक अधिकारियों के पास निकटतम थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, आपातकालीन नंबर मौजूद हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news