रायपुर

फर्जी जाति के 60 लोगों के खिलाफ डीई,33 पर हाईकोर्ट से स्टे
27-Feb-2024 4:05 PM
फर्जी जाति के 60 लोगों के खिलाफ  डीई,33 पर हाईकोर्ट से स्टे

विधानसभा में मंत्री ने बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी कर रहे शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों का मामला फिर  उठा। प्रश्न काल में भाजपा विधायक आशाराम नेताम ने सवाल पूछा कि सरकारी विभागों में फर्जी जाति प्रमाणपत्र से कितने अधिकारी और कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है।

मुख्यमंत्री के स्थान पर  मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल  ने बताया कि 232 कुल शिकायतें फर्जी प्रमाण पत्र की पायी गयी है, जवाब में मंत्री ने कहा कि 130 प्रकरणों में सरकार के द्वारा कार्रवाई की गई है। वहीं 102 के खिलाफ कार्रवाई लंबित है। जवाब के बाद विधायक ने उन विभागों और अधिकारी-कर्मचारी का ब्योरा मंत्री से मांगा। 60 प्रकरण विभागों में जांच में कार्रवाई के लिए लंबित है। 33 प्रकरण बिलासपुर हाईकोर्ट से स्टे, 6  विचाराधीन है।2  के खिलाफ उच्च स्तरीय छानबीन समिति की को मामला भेजा गयाहै, वहीं एक अधिकारी के रिटायर हो जाने की वजह से प्रक्रिया चल रही है। सदन में ये भी बताया गया कि अलग अलग अफसरों के खिलाफ केस मिले हैं, इस संबंध में कार्रवाई 
प्रक्रियाधीन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news