रायपुर

खनिज जांच चौकियों में सुपरवाइजर, और सिपाही के 2 सौ पद रिक्त-महंत
27-Feb-2024 4:08 PM
खनिज जांच चौकियों में सुपरवाइजर, और सिपाही के 2 सौ पद रिक्त-महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी।
प्रदेश की खनिज जांच चौकियों में सुपरवाइजर और सिपाही के करीब 2 सौ पद रिक्त हैं। यह जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। 
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के सवाल के लिखित जवाब में सीएम ने बताया कि प्रदेश में स्थापित खनिज जांच चौकियों के लिए सुपरवाइजर के 90 और सिपाही के 180 पद स्वीकृत हैं।

साय ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में जिलों में 26 सुपरवाइजर, और 49 सिपाही पदस्थ हैं। सुपरवाइजर के 64 पद और सिपाही के 131 पद रिक्त हैं। कोरबा जिले के 4 उरगा, चेपारानी, रामपुर, और रायगढ़ जिले की कुंजुमोरा खनिज जांच चौकियों में धर्मकांटा स्थापित है। सभी धरमकांटा वर्तमान में तकनीकी खराबी के फलस्वरूप बंद है।

उन्होंने बताया कि धरमकांटा जरूरत के अनुरूप स्थापित नहीं किया गया है। जांच चौकियों में कैमरा लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। साय ने यह भी बताया कि खनिज जांच चौकियों में अभी वाहन पास संबंधी पंजी और कार्यरत कर्मचारी उपस्थिति पंजी की अधिलेख का संधारण किया जाता है। परिभ्रमण के समय प्रभारी खनिज निरीक्षक, और खनिज अधिकारी द्वारा समय-समय पर जांच किया जाता है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news