रायपुर

सडक़ सुरक्षा पर इंजीनियरों को प्रशिक्षण, मानदंडों का कड़ाई से पालन करें-साव
27-Feb-2024 8:39 PM
 सडक़ सुरक्षा पर इंजीनियरों को प्रशिक्षण,  मानदंडों का कड़ाई से पालन करें-साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 फरवरी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के प्रशिक्षण में शामिल हुए। सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में सीएसआईआर-सीआरआरआई द्वारा लोक निर्माण विभाग के  अभियंताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

 साव ने  कहा कि सडक़ें गुणवत्तापूर्ण होने के साथ ही सुरक्षित भी होने चाहिए। सडक़ों के निर्माण के दौरान सुरक्षा संबंधी सभी उपायों और प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग के अभियंताओं के लिए यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी होगा और वे रोड सेफ्टी ऑडिट तथा सडक़ सुरक्षा की बारीकियों एवं व्यावहारिक व्यवस्थाओं को और ज्यादा बेहतर तरीके से जान-समझ पाएंगे। प्रमुख अभियंता  के.के. पिपरी और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी प्रशिक्षण के शुभारंभ सत्र में मौजूद थे।

विभाग के 55 सहायक अभियंताओं/अनुविभागीय अधिकारियों और 95 उप अभियंताओं को इसमें प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षु अभियंताओं को फील्ड विजिट भी कराया जाएगा।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news