सरगुजा

अमेरा खदान में डकैती, भाजपाइयों और ग्रामीणों ने थाना घेरा
27-Feb-2024 8:55 PM
अमेरा खदान में डकैती, भाजपाइयों और ग्रामीणों ने थाना घेरा

एसडीओपी ने मामला कराया शांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 27 फरवरी। अमेरा खदान में डकैती के मामले में आरोपियों की  गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने लखनपुर थाना का घेराव किया। एसडीओपी ने मामला शांत कराया।

ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के एसईसीएल अमेरा खदान में 14 फरवरी को 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा खदान स्टाक में घुसकर सुरक्षा गार्ड को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तांबे का तार और कोयला सहित अन्य सामानों की डकैती कारित किए थे । प्रार्थी फेकू राम की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा 395 भा द वि के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए मामले का विवेचना में लिया।  लखनपुर पुलिस ने डकैती के मामले में 1 विधि से संघर्षरत बालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं 26 फरवरी 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया साथ ही उनके पास से कोयला और तांबे का तार बरामद किया गया था।

  अमेरा खदान में हुई डकैती मामले में पुलिस ने अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 27 फरवरी को भाजपा नेताओं और ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर थाने का घेराव किया गया। घटना को लेकर भाजपा नेता और पुलिस के बीच काफी देर बहस हुई। 

 पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक ने समझाइश देते हुए मामला शांत कराया, वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा झूठे मामले में फंसाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बीते वर्ष खनिज विभाग के द्वारा कोयला चोरी को लेकर भोले राजवाड़े और अमोल राजवाड़े के विरुद्ध लखनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की थी। लखनपुर थाना क्षेत्र में लगातार कोयला के अवैध उत्खनन और तस्करी में इन दोनों आरोपियों की संलिप्ता रही है।

 कोयला तस्करों पर कार्रवाई होता देख  ग्रामीणों और भाजपा नेताओं के द्वारा  लखनपुर थाने का घेराव किया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। 

घेराव के दौरान भाजपा नेता विजय अग्रवाल नीरज अग्रवाल राहुल अग्रवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, राकेश अग्रवाल विष्णु अग्रवाल सुभाष अग्रवाल घर भरन लाल सैया रवि शंकर सनी हरीश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news