कोण्डागांव

दस्तावेजों में अनियमितता, संजीवनी मेडिकल का लायसेंस निलंबित
27-Feb-2024 10:40 PM
दस्तावेजों में अनियमितता, संजीवनी मेडिकल का लायसेंस निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 फरवरी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने संजीवनी मेडिकल स्टोर का लायसेंस निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ आर के सिंह के मार्गदर्शन में ड्रग इंस्पेक्टर सुखचैन सिंह धुर्वे द्वारा माकड़ी एवं बड़ेराजपुर ब्लॉक में संचालित मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण क्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान शेड्यूल एच नार्कोटिक दवाईयों के खरीदी-बिकी दस्तावेजों का जॉच किया गया। संजीवनी मेडिकल स्टोर, सलना एवं राहुल मेडिकल स्टोर, अनंतपुर में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामाग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत् अनियमितताएँ पाई गई। संजीवनी मेडिकल स्टोर में नार्कोटिक दवाईयों के खरीदी बिकी दस्तावेजों के संधारण में एवं राहुल मेडिकल स्टोर में शेड्यूल एच एवं बिल बुक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई थी, जिसके लिये दोनों फर्म के संचालको को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब संतोषप्रद न होने पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी ने इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए फर्म संजीवनी मेडिकल स्टोर का ड्रग लायसेंस 7 दिवस के लिए निलंबित किया है।

औषधि विभाग द्वारा सभी मेडिकल संचालकों को दवाईयों से सबंधित समस्त दस्तावेजों को नियमानुसार संधारित करने एवं मानक दवाईयों की ही विकी करने के निर्देश दिये गये है। वहीं अन्य जांच में रॉय मेडिकल स्टोर हीरापुर से इंट्रीज्योंट्रिस 100 मिग्रा कैप्सूल (निर्माता एकम्स ड्रग्स एवं फार्मास्यूटिकल्स, हरिद्वार) को ओवरप्राईज के तहत राज्य राज्य के प्राईज मॉनिटरिंग रिसोर्स यूनिट में अग्रिम कार्यवाही के लिये भेजा गया।

 औषधि विभाग द्वारा द्वारा सभी मेडिकल संचालकों को दवाईयों के कय-विक्रय दस्तावेजों एवं शेड्यूल 11 रजिस्टर का नियमानुसार संधारण एवं नार्कोटिक दवाई एमटीपी किट जैसे दवाईयों को पंजीकृत डॉक्टर के प्रिस्कीप्सन के बिना विक्रय न किये जाने के निर्देश दिये गये है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news