बलौदा बाजार

आगजनी के 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं, मां-बेटे की हुई थी मौत
27-Feb-2024 10:47 PM
आगजनी के 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं, मां-बेटे की हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 फरवरी। नगर के भैंसा पसरा में शनिवार-रविवार की रात एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से मां- बेटे की मौत के मामले में सुराग का पता लगाने पुलिस की टीम फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। फिलहाल घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस मामले के तहत तक नहीं पहुंच पाई है।

सोमवार को गंभीर रूप से झुलसी व डीकेएस  अस्पताल रायपुर में दाखिल मां-बेटी से कथन लेने के बावजूद पुलिस को कोई विशेष तथ्य प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं सोमवार को घटना में मृत पुत्र संतोष साहू का अंतिम संस्कार भी पड़ोसियों के सहयोग से हुआ।

विदित हो कि आगजनी के दौरान मकान की कुंडी बाहर से लगे होने के चलते साजिश की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना में गंभीर रूप से झुलसी कमलाबाई से भी पुलिस ने कथन लेने का प्रयास किया था, परंतु उसने बताया कि बेटा काम करके लौटा उसके बाद करीब 10 बजे घर के सभी सदस्य सो गए। रात करीब 12 बजे घर आग की चपेट में घिर गया। आग किसने लगाई, इसकी जानकारी नहीं लेकिन किसी ने दरवाजे के सामने से ही आग लगाई थी।

एसडीओपी के नेतृत्व में गठित पुलिस की 9 सदस्यीय टीम पूरे मामले की साक्ष्य विवेचना में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news