रायपुर

गोबरीपाट-केवचीं सडक़ बनाने वन लोनिवि से होगी चर्चा
28-Feb-2024 4:32 PM
गोबरीपाट-केवचीं सडक़ बनाने वन लोनिवि से होगी चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
 लोनि मंत्री अरूण साव ने आज विधानसभा में घोषणा की कि वन और लोनिवि के अधिकारियों से चर्चा कर गोबरीपाट-केवचीं सडक़ बनाई जाएगी । वे कांग्रेस के विधायक अटल श्रीवास्तव और भाजपा के धर्मजीत सिंह के प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। अटल ने रतनपुर केेंवची मार्ग के अपूर्ण होने का प्रश्न उठाया। मंत्री ने कहा कि अविभाजित बिलासपुर जिले की 74 सडक़ों के लिए 1836. किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है। 8550 किसानों को मुआवजा दे दिया है । 986  का भुगतान शेष है। प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान कर दिया जाएगा पैसे की कमी नहीं है। अटल ने कहा कि मप्र के शहडोल से जोडऩे वाली यह सडक़ है। कुछ दलाल किस्म के लोग मुआवजा दिलाने के नाम पर किसानों से वसूली कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि  वन विभाग से पर्यावरण कि अनुमति मिलते ही ठेकेदार को वर्क आर्डर कर दिया जाएगा ।धर्मजीत सिंह ने गोबरीपाट, केंवची मार्ग कि मरम्मत की मांग की ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news