रायपुर

बंद गोदाम में सेंधमारी कर कबाड़ चोरी करने वाले 6 पकड़ाए
28-Feb-2024 4:35 PM
बंद गोदाम में सेंधमारी कर कबाड़ चोरी करने वाले 6 पकड़ाए

 शौक पूरा करने कबाड़ी को सामान बेच पैसों का करते थे बटवारा 

 तिल्दा नेवरा का मामला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
  पांच माह पहले सितंबर से बंद गोदाम से जनवरी में कबाड़ चोरी करने वाले आधा दर्जन चोर एक माह गिरफ्तार किए गए हैं। ।
रायपुर निवासी मुनीष शाह के स्वामित्व वाली  योगेश कर्मिशियल प्रा.लि.का ग्राम घुलघुल में गोदाम है। उस गोदाम में ठेका लेकर  वहां काम करता है। 15 सितंबर 23 को काम बन्द होने से गोदाम में पुराने लोहे का पाईप, मोटर, बैटरी, चाईना पॉलिशर, हसकर का मोटर, शापरेटर का मोटर कुछ अन्य सामान रखकर ताला लगा दिया था। 

उसके बाद 12 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे गोदाम को चेक करने गये तो देखा कि गोदाम के पीछे दीवाल में छेद हो गया था  और भीतर  गोदाम में रखे चाईना पॉलिशर, हसकर का मोटर, शापरेटर का मोटर, एलीवेटर का मोटर, पैराकट्टी का मोटर, कम्प्रेशर का मोटर पनडुब्बी मोटर ईलेक्ट्रीक कांटा, पुराना लोहे का पाईप, बैटरी एवं कबाड सामान चोरी हो गए थे। इस रिपोर्ट पर विवेचना में  मुखबीर से सूचना मिली कि  गांव के मनीराम यादव एवं उनके साथियों नरसिंह नरोत्तम,  शंकर वर्मा के द्वारा चोरी कर चोरी के कबाड़ सामान बेचने ग्राहक तलाश  रहे है । इस  पर मनीराम यादव एवं उसके साथी रामखिलावन वर्मा, हुमन वर्मा, लाला वर्मा तथा नरसिंह नरोत्तम और शंकर वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी स्वीकारी।

और उक्त सामान को निर्माणाधीन खाली जगह में छिपाकर रख राह चलते कबाडिय़ों को बेच मिले  पैसे  आपस में बांट खा पीकर खर्च कर देना कुछ सामान को बरामद करा देना तथा छिपाकर रखे सामानो को जाकर देखने पर नहीं होना बताया । इस बयान पर कथनानुसार मनीराम यादव से लोहे का कबाड़ी सामान तथा नरसिंह नरोत्तम से लोहे का कबाड़ी सामान को जप्त कर सभी 6 को गिरफ्तार कर  न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया ।
 


अन्य पोस्ट