मुंगेली

पूर्व एल्डरमैन की खुदकुशी का मामला, युवती के खिलाफ प्रताडऩा का केस दर्ज
28-Feb-2024 10:46 PM
पूर्व एल्डरमैन की खुदकुशी का मामला, युवती के खिलाफ प्रताडऩा का केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लोरमी, 28 फरवरी। पूर्व भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन की लाश मुख्य मार्ग से कुछ दूरी की स्थिति एक खंभे पर लटकते हुए संदिग्ध अवस्था में मिली थी। पुलिस ने मामले की धारा के तहत जांच करते हुए उसके दुकान से कुछ सुसाइड नोट बरामद किए था।

जिसके आधार पर पुलिस ने सुसाइड नोट का जांच के लिए एवं हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास रायपुर भेजा गया था। सुसाइड नोट में किन परिस्थितियों में मौत हुई, पुलिस ने जांच किया और सुसाइड नोट के आधार पर मामला 306 के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर सोनिया लकड़ा जो मृतक के घर के पास ही निवास करती थी? उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

 गौरतलब है कि 15 जुलाई को भाजपा नेता शैलेंद्र जायसवाल (44) की लाश एक खेत के बिजली खंबे में  मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर धारा 174 के तहत मामले कि विवेचना जुट गई। परिजनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर मामले में सूक्ष्म से जांच करने की मांग की थी।

27 फरवरी को पुलिस को मृतक के लिखे सुसाइड नोट हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से मिलान करने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई के सुभाष जायसवाल (28 वर्ष) की रिपोर्ट  पर सोनिया लकड़ा के खिलाफ प्रताडऩा की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा प्रताडि़त करने से मृतक को आत्महत्या जैसे कदम उठाना विवशता सामने आई?

टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि मृतक का सुसाइड नोट एक्सपर्ट से मिलान होने के बाद सोनिया लकड़ा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news