कोरिया

नशीली दवाओं संग आरोपी गिरफ्तार
28-Feb-2024 10:49 PM
नशीली दवाओं संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकंठपुर (कोरिया), 28 फरवरी। हजारों की नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गाड़ी देख आरोपी भागने लगा था , पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा।

पुलिस के अनुसार  27 फऱवरी को थाना से उनि अनिल सोनवानी अपने हमराह स्टॉफ के साथ मय विवेचना किट एवं आवश्यक सामग्री लेकर जुआ, सट्टा, आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुए थे। इसी दौरान ग्राम सरभोका पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पंडरीपानी, रामानुजनगर का खलेश्वर राम साहू अपने पास झोला में नशीली दवायें इंजेक्शन रखा है, जिसे 500- 600 रूपये में बेचता है और अभी ग्राहक की तलाश में ग्राम कुडेली की तरफ पैदल आ रहा है।

उक्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा तत्काल आरोपी को पकडऩे हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर मुखबिर के बताये स्थान पर थाना पटना की टीम ग्राम सरभोका तस्दीक के लिए पहुंची, तो वहां पाया गया कि ग्राम कुडेली माजा चौक के पास नीम पेड़ के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा है, जैसे ही पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची तो उसे देखकर वह व्यक्ति भागने लगा।

आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की, साथ ही हाथ में रखे झोला की जाँच की गई, तो उसके अन्दर रखे काले रंग की प्लास्टिक में अवैध नशीली दवा मिली।

खलेश्वर राम साहू के कब्जे से बरामद नशीली दवाओं को कोरिया पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया एवं औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्त का उक्त कृत्य धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से अभियुक्त को दिनांक 27/02/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 थाना पटना की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ के दौरान आरोपी के साथ इस कारोबार में अंतरराज्यीय गिरोह के संलिप्तता होने की आशंका होने से इसकी जानकारी को तस्दीक किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news