महासमुन्द

सांसद ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
29-Feb-2024 1:51 PM
सांसद ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण

महिलाओं ने निकाली गांव में कलश यात्रा

महासमुंद, 29 फरवरी। सांसद निधि एवं ग्राम साहू समाज एम के बाहरा द्वारा नव निर्मित सामुदायिक भवन कर्मा सदन का लोकार्पण मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने किया। अध्यक्षता महिला प्रदेश उपाध्यक्ष अल्का चंद्राकर ने की।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने लोकार्पण पश्चात साहू समाज एवं ग्रामवासियों को कर्मा सदन की बधाई देते हुए कहा कि भवन के निर्माण से सामाजिक गतिविधियों में तेजी आएगी। श्री साहू ने आगे कहा कि सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों से भी बचने की बात सभा में उपस्थित युवाओं से अनवरत विकास हेतु सहयोग के लिए अपील किया। वहीं अल्का चंद्राकर ने इसे समाज एवं ग्रामवासियों की विभिन्न आयोजन के आवश्यक बतायी। उन्होंने आगे कहा कि

राग अनुराग भवन के निर्माण से ग्रामवासियों को वैवाहिक, सामाजिक आयोजनों में सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने भवन के विस्तार हेतु पांच लाख रुपए शासन के माध्यम से साहू समाज हेतु दिलाने की बात कहीं।

 विशिष्ट अतिथि भुलाऊ राम साहू, खल्लारी राज अध्यक्ष सेवा राम साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष भुवन साहू, सरपंच एमकेबाहरा कमल नारायण साहू, उपसरपंच उगेश्वर साहू, सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू थे। लोकार्पण पूर्व गांव के प्रमुख गलियों में सामाजिक एवं ग्रामीण महिलाओं व छोटे छोटे बलिकाओं ने एकजुट होकर विधिवत पूजा.अर्चना की व कलश यात्रा निकाली। नव निर्मित सामुदायिक भवन कर्मा सदन में कर्मा व भगवान कृष्ण की प्रतिमा का विधि वत पूजा.अर्चना और गांव में जल कलश यात्रा पश्चात ग्राम वासियों हेतु भंडारा एवं भक्त माता कर्मा की खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।

इस दौरान एमकेबाहरा सरपंच कमलनारायण साहू को सम्मानित भी किया। संचालन शिक्षक युगलकिशोर साहू एवं आभार साहू समाज के ग्राम अध्यक्ष व ग्राम प्रमुख देवक राम साहू ने किया। अतिथियों का माता कर्मा के तैल्य चित्र एवं मोमेंटो के साथ विदाई दी। इस दौरान रामनारायण साहू, सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, राजिम भक्तिन माता मंदिर समिति राजिम के महासचिव खिलेशराम लाला साहू, तारेश साहू समेत सैकडा़ें सामाजिक जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news