दुर्ग

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
29-Feb-2024 2:09 PM
शादी का झांसा  देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 फरवरी।
फेसबुक के माध्यम से दोस्ती होने के बाद युवती को बहला फुसला कर एवं शादी का प्रलोभन देते हुए शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के खिलाफ धारा 376(2एन), 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह पीडि़ता ने आवेदन देते हुए बताया था कि आरोपी रवि सोनकर (31) के साथ उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे शादी कर लेने का प्रलोभन दिया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने उसे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। परेशान होकर पीडि़ता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 
 


अन्य पोस्ट