महासमुन्द

विकसित भारत बनाने के लिए मोदी संकल्पित-चुन्नीलाल
29-Feb-2024 3:07 PM
 विकसित भारत बनाने के लिए मोदी संकल्पित-चुन्नीलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 फरवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तृतीय चरण के तहत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से कल वार्ड नम्बर 20 लोहिया चौक महासमुंद में शिविर का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर में सांसद चुन्नीलाल साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर  उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह यात्रा के माध्यम से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजनाओं के लाभ से नहीं छूटना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कई बार जागरूकता के अभाव में पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित रह जाते है। ऐसे लोगों तक पहुंचना सरकार अपना दायित्व समझते हुए इस यात्रा के माध्यम से गांव.गांव और शहर.शहर पहुंच रही है। मोदी की गारंटी से वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि महासमुंद में मेडिकल कॉलेज खुलने से गरीबों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित होगा। अब आयुष्मान कार्ड से 10 लाख रुपए तक इलाज की भी तैयारी चल रही है। आज हर घर में शौचालय, गैस और आवास की सुविधा दी गई है। रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। द्वितीय शिविर वार्ड क्रमांक 06 कुंवर दिलीप सिंह जुदेव सामुदायिक भवन महासमुंद में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के स्टॉल में बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया एवं सुपोषण टोकरी देकर महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न कराया। शिविर में सासंद प्रतिनिधि संदीप दीवान, पार्षद मीना वर्मा, कौशिल्या बंसल,सुधा साहू, सुरेखा कंवर, प्रीति सोनी, सुनीता देवांगन, पवन साहू, सतपाल सिंह पाली, मुख्य नगरपालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, नगर पालिका के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं हितग्राही मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news